आज के मौसम की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर घने कोहरे की आगोश में है. धुंध इतनी ज्यादा है कि सड़क पर दिखाई देना मुश्किल हो रहा है. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी है. वहीं, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में भी यही हाल है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 5 दिन वेदर का मिजाज ऐसा ही रहेगा. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में कोल्ड डे (Cold Day) की स्थिति बने रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में अभी ऐसी ही ठंड और कोहरे का प्रकोप बना रह सकता है. 17 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर का दौर जारी रहेगा. वहीं, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 16 जनवरी को भी यह स्थिति देखी जा सकती है.
कोहरे से फिर थमी ट्रेनों की रफ्तार, मगध एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट
दिल्ली में घना स्मॉग छाया हुआ है. AIIMS के आसपास ड्रोन से ली गई तस्वीरों में दिख रहा है कि शहर पर धुंध की मोटी परत चढ़ गई है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. बता दें कि बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर में GRAP-III के प्रतिबंध दोबारा लागू कर दिए गए हैं. गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ठंडा है लेकिन सभी मौसम स्टेशनों पर पिछले 24 घंटे में सुबह 8:30 से शाम 5:30 तक मौसम शुष्क (सूखा) रिकॉर्ड हुआ. दिन में अधिकतम तापमान 19.0°C से 22.5°C के बीच रहा. सफदरजंग और अयानगर में सबसे ज्यादा 22.5 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.9°C और 3.1°C ज्यादा है. वहीं, पालम में 19.0 डिग्री रहा, जो सामान्य से थोड़ा कम (-0.4°C) है. इसके अलावा लोधी रोड पर 21.6 डिग्री और रिज पर 21.0 डिग्री तापमान रहा, दोनों सामान्य से ऊपर हैं.
कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में ड्राइवर्स को फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करने और धीरे चलने की सलाह है.
दिल्ली-यूपी-पंजाब-हरियाणा में घने कोहरे की वजह से कई एयरपोर्ट्स पर विजिबिलिटी शून्य है. जिसकी वजह से फ्लाइट्स पर भी असर पड़ रहा है.
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ अब बहुत घना कोहरा लोगों को काफी परेशान कर रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार, सुबह 7 बजे के करीब सहारनपुर, गाजियाबाद, बरेली, गोरखपुर और कानपुर में बहुत घना कोहरा (Very Dense Fog) छाया रहा, जहां विजिबिलिटी शून्य (0 मीटर) तक पहुंच गई है.
पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सुबह के समय कोहरा इतना घना है कि देखने की क्षमता यानी विजिबिलिटी बहुत ही कम है. कई जगहों पर तो कोहरा इतना ज्यादा है कि सामने कुछ दिखाई ही नहीं दे रहा है. सड़कें पूरी तरह धुंध में डूबी हुई हैं.
उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे ने कोहराम मचाया है. घने कोहरे का सीधा असर सड़क और रेल यातायात पर पड़ रहा है. एक तरफ जहां विजिबिलिटी कम होने की वजह से सड़कों पर लोगों को अपने वाहन चलाने में दिक्कत हो रही है तो वहीं, दूसरी ओर घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर भी लगाम लगाई है. कई ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. इस भीषण शीतलहर में ट्रेनों का इंतजार करना मुसाफिरों के लिए मुश्किल साबित हो सकता है.
घने कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर कई फ्लाइट्स में देरी हुई है. यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे एयरलाइंस से संपर्क करें.
प्रदूषण बढ़ने के कारण कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP स्टेज-III के सख्त नियम दोबारा लागू कर दिए हैं. ये नियम 16 जनवरी से ही लागू हो गए हैं. आइए जानते हैं GRAP-III में क्या काम बंद हैं...
ये नियम तब तक रहेंगे जब तक AQI 400 से नीचे नहीं आता. लोगों से अपील की गई है कि बाहर कम निकलें, मास्क जरूर पहनें और बच्चों-बुजुर्गों का खास ख्याल रखें.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, ITO इलाके में AQI 402 पहुंच गया है, जो 'Severe' (गंभीर) कैटेगरी में आता है. बता दें कि 401 से 500 तक का AQI बहुत खतरनाक माना जाता है. दिल्ली के कई अन्य इलाकों में AQI 350 से ऊपर बना हुआ है, जिससे हवा में जहरीले कण (PM2.5 और PM10) बहुत ज्यादा हैं.
राजधानी दिल्ली में आज (शनिवार), 17 जनवरी को सुबह फिर से जहरीली स्मॉग (toxic smog) की मोटी परत छा गई है. पूरा शहर घने धुंध और प्रदूषण से ढका हुआ है. ITO इलाके की इस तस्वीर में साफ दिख रहा है कि सड़कें, इमारतें और गाड़ियां सब धुंध में लिपटी हुई हैं.
मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कोल्ड वेव (शीतलहर) का येलो अलर्ट जारी किया है. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ समेत पश्चिमी यूपी के अधिकतर इलाकों में सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा है.जिससे सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ी है तो वहीं, ट्रेनों पर भी असर पड़ रहा है.
उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर और घना कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है. पश्चिमी यूपी में 17-18 जनवरी तक घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में यह 19-20 जनवरी तक जारी रह सकता है. न्यूनतम तापमान कई जगहों पर 3-6 डिग्री के बीच है. IMD ने कुछ इलाकों में कोल्ड वेव (शीतलहर) का येलो अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस समय उत्तर भारत के कई इलाको में घना कोहरा है. दिल्ली में भी विजिबिलिटी बेहद कम है, वहीं, कई ऐसे इलाके भी हैं जहां विजिबिलिटी जीरो है. IMD का पूर्वानुमान है कि उत्तर भारत में अभी ऐसी ही ठंड और कोहरे का प्रकोप बना रह सकता है.