अंजलि को छोड़कर क्यों भागी, उस रात को क्या क्या हुआ...? सहेली ने पुलिस के सामने किया खुलासा

पुलिस के मुताबिक, मृतका की सहेली जांच में सहयोग कर रही है. उसने पुलिस को बताया कि उस रात क्या क्या हुआ था? अंजलि की दोस्त के मुताबिक कि वो एक साथ होटल में मौजूद थे. जब गाड़ी की टक्कर हुई तो वो डर गई, जिसकी वजह से उसने किसी को कुछ नही बताया.

Advertisement
अंजलि का शव 1 जनवरी को सुल्तानपुरी इलाके में मिला था. अंजलि का शव 1 जनवरी को सुल्तानपुरी इलाके में मिला था.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

दिल्ली के कंझावाला हॉरर केस में जांच कर रही पुलिस ने मृतका अंजलि सिंह की सहेली के बयान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस के मुताबिक, जब स्कूटी और कार की टक्कर हुई, तो मृतका कार की तरफ गिरी. जबकि उसकी दोस्त दूसरी तरफ गिरी. इसलिए सहेली को एक्सीडेंट के दौरान ज्यादा चोटें नहीं आईं. एक्सीडेंट के बाद सहेली अपने घर चली गई. सहेली ने पुलिस को बताया कि वह एक्सीडेंट के बाद काफी डर गई थी, इसलिए उसने किसी को कुछ नहीं बताया और वह अपने घर चली गई. 

Advertisement

दरअसल, दिल्ली पुलिस जब इस मामले की जांच कर रही थी, तो वह उस होटल में पहुंची जहां से अंजलि एक्सीडेंट से पहले निकली थी. पुलिस को होटल में रजिस्टर्ड मिला, जिसमें मृतका के साथ साथ उसके दोस्त का नाम भी लिखा था. पुलिस ने जिसके बाद जांच आगे बढ़ाई तो सीडीआर की लोकेशन और सीसीटीवी की फुटेज से साफ हुआ कि इस रात लड़की साथ उसकी दोस्त मौजूद थी. इसके बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया. 

जांच में सहयोग कर रही दोस्त- पुलिस

पुलिस के मुताबिक, मृतका की सहेली जांच में सहयोग कर रही है. उसने पुलिस को बताया कि उस रात क्या क्या हुआ था? अंजलि की दोस्त के मुताबिक कि वो एक साथ होटल में मौजूद थे. जब गाड़ी की टक्कर हुई तो वो डर गई, जिसकी वजह से उसने किसी को कुछ नही बताया. मृतका की दोस्त ने बताया कि हादसे में गलती कार सवारों की थी. जबकि आरोपियों ने पुलिस को बयान दिया है कि स्कूटी सड़क पर लहरा रही थी जिसकी वजह से टक्कर हुई. 

Advertisement

इससे पहले एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. इसमें देखा जा सकता है कि अंजलि रात 1 बजकर 45 मिनट पर एक होटल से नए साल की पार्टी करके निकलती दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं अंजलि के साथ उसकी दोस्त भी नजर आ रही है. स्कूटी दोस्त चला रही है जबकि अंजलि पीछे बैठी हुई है. कुछ देर बाद अंजलि कहती है कि वह स्कूटी चलाएगी. 

इसके बाद वह स्कूटी चलाने लगती है और उसकी दोस्त पीछे बैठ जाती है. इसके थोड़ी देर बाद उसकी स्कूटी आरोपियों की कार से टकरा जाती है. एक्सीडेंट के दौरान दूसरी लड़की को थोड़ी चोट आई और वह अपने घर चली गई. लेकिन अंजली का पैर गाड़ी के एक्सेल में फंस गया, जिसके बाद कार मैं बैठे आरोपी अंजलि को 13 किमी तक घसीटते रहे. 

1 जनवरी को मिला था अंजलि का शव

31 जनवरी को दिल्ली के कंझावाला इलाके में पुलिस को एक कार के पीछे शव बंधे होने की सूचना मिली थी. इसके थोड़ी देर बाद पुलिस को सड़क पर एक शव पड़े होने की सूचना मिली. जब पुलिस सूचना पाकर पहुंची, तो शव देखकर हैरान रह गई. उसके जिस्म पर कोई कपड़ा तक नहीं था. लाश की हालत ऐसी थी कि दिल दहल जाए. इसके बाद पुलिस ने थोड़ी दूर से लड़की की स्कूटी बरामद की थी. स्कूटी भी दुर्घटनाग्रस्त थी. 

Advertisement

पुलिस का दावा था कि अंजलि की स्कूटी का कार से एक्सीडेंट हुआ. इसके बाद उसका पैर कार में फंस गया. इससे पहले घिसटती चली गई और आरोपियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. जब आरोपियों ने आगे कार रोकी तो देखा कि एक शव उनके कार में फंसा है. इसके बाद वे शव को सड़क पर छोड़कर भाग गए. पुलिस ने इस मामले में कार को बरामद कर लिया है और सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन पुलिस की इस थ्योरी पर परिजनों ने सवाल उठाए थे. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement