त्योहार पर खरीदारी के लिए उमड़े लोग, दिल्ली और गुरुग्राम में कई जगह लंबा जाम

त्योहार के मौसम में गुरुग्राम और दिल्ली में कई जगहों पर लंबा जाम लग गया है. कई इलाकों में गाड़ी की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. सहरौल बॉर्डर पर भी वाहन के पहिये थम से गए हैं.

Advertisement
गुरुग्राम में लगा लंबा जाम गुरुग्राम में लगा लंबा जाम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

त्योहार के मौसम में बाजारों में लोगों की भीड़ ने कई जगह पर जाम की स्थिति पैदा करती है. सड़कों पर वाहन रेंगने को मजबूर हो गए हैं. गुरुग्राम के कई इलाकों में इस समय लंबा जाम लग गया है. घंटों से वाहन जाम में फंसे हुए हैं और एक लंबी कतार खड़ी हो गई है. दिल्ली से भी जाम की खबरें आ रही हैं. कई इलाकों में लोग निकले खरीदारी करने के लिए, लेकिन जाम में फंसे रह गए.

Advertisement

बताया जा रहा है कि गुरुग्राम त्योहारी सीजन के चलते साइबर सिटी के कई हिस्सों में जाम लगा है. वहीं सहरौल बॉर्डर पर भी वाहन के पहिये थम से गए हैं. सदर बाजार में भी गाड़ी की लंबी कतार ने लोगों को घंटों तक एक ही जगह फंसे रहने पर मजबूर कर दिया है.

दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर में शॉपिंग के लिए लोगों की बड़ी भीड़ उमड़ रही है. जाम की स्थिति पैदा न हो, इसलिए इससे निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बड़े इंतजाम किए हैं. विशेष आयुक्त ट्रैफिक एसएस यादव के मुताबिक, उनका विभाग ट्रैफिक जाम कम करने और यातायात सुचारू ढंग से जारी रखने के लिए विशेष इंतजाम कर रहा है. वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से अपील की गई है कि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. वहीं, अगर अपनी गाड़ी से बाहर जा रहे हों तो उन्हें तयशुदा पार्किग स्पेस में ही खड़ी करें. सड़क किनारे गाड़ी पार्क करने से ट्रैफिक में रुकावट उत्पन्न होती है. पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी है.  भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यातायात पुलिस की अतिरिक्त टीमें तैनात होंगी. इनमें लाजपत नगर, करोल बाग, शंकर रोड, सदर बाजार, चांदनी चौक, ओल्ड रोहतक रोड, आईटीओ क्रॉसिंग और सरोजनी नगर जैसे इलाके शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement