Delhi-Gurugram Expressway पर मार्शल तैनात, जानिए दुर्घटना में पीड़ितों की कैसे करेंगे मदद

Delhi-Gurugram Expressway पर लोगों की मदद के लिए मार्शल तैनात किए गए हैं. ये मार्शल दुर्घटना की स्थिति में पीड़ितों की समय पर मदद करेंगे. हाइवे पर कई जगह निर्माण कार्य चलने की​ स्थिति में सामग्री चोरी की घटनाएं भी सामने आ जाती हैं. ऐसी चोरी की घटनाओं पर भी ये मार्शल 24 घंटे नजर रखेंगे.

Advertisement
हाइवे पर तैनात किए गए मार्शल   फोटो: आजतक हाइवे पर तैनात किए गए मार्शल फोटो: आजतक

वरुण सिन्हा

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • हाइवे पर चोरी की घटनाओं पर रखी जाएगी नजर
  • नेशनल हाइवे पर सरकारी संपति को नुकसान से बचाएंगे

Delhi-Gurugram Expressway पर लोगों की मदद के लिए मार्शल तैनात किए गए हैं. ये मार्शल दुर्घटना की स्थिति में पीड़ितों की समय पर मदद करेंगे. हाइवे पर कई जगह निर्माण कार्य चलने की​ स्थिति में सामग्री चोरी की घटनाएं भी सामने आ जाती हैं. ऐसी चोरी की घटनाओं पर भी ये मार्शल 24 घंटे नजर रखेंगे.

देश में नेशनल हाइवे पर सरकारी संपति को कई बार नुकसान पहुंचाया जाता है. वहीं निर्माण कार्य के दौरान चोरी की घटना या कोई दुर्घटना को रोकने के लिए दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे (द्वारका एक्सप्रेस वे) पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मार्शल की तैनाती की है. ये मार्शल 24 घंटे हाइवे पर तैनात रहेंगे.

Advertisement

कई बार हाइवे पर हादसे हो जाने पर समय पर मदद नहीं मिल पाती है. इसकी वजह से लोगों को जान गंवानी पड़ती है. ऐसे में इन मार्शल की पहली जिम्मेदारी हाइवे पर दुर्घटना से पीड़ित लोगों को समय पर मदद पहुंचाना है. ये किसी भी तरह की घटना, दुर्घटना और होनी-अनहोनी की सूचना कंट्रोल रूम में देंगे. इसके अलावा अगर कोई हाइवे पर रास्ता भटक जाता है, तब ये मार्शल हर मुश्किल में मदद करेंगे.

चोरी की घटनाओं को लेकर रहेगी 24 घंटे तैनाती

द्वारका एक्सप्रेस वे पर अभी कई चरण में निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में निर्माण सामग्री की चोरी की घटनाओं को देखते हुए भी ये मार्शल 24 घंटे तैनात रहेंगे. सभी मार्शल को अलग-अलग क्षेत्र दिए गए हैं. ये एक से दो किलोमीटर के दायरे में दो से तीन लोगों की संख्या में तैनात किए गए हैं. मार्शल दीपक बताते हैं कि हम एक्सप्रेस वे पर होने वाली हर छोटी बड़ी चीज का ध्यान रखते हैं.

Advertisement

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से द्वारका एक्सप्रेस वे पर चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए मार्शल 3 शिफ्टों के हिसाब से तैनात किए गए हैं. असल में एक्सप्रेस वे से कई बार इलेक्ट्रिक केबल, सीमेंट, रोड़ी से बने बेरिकेड्स भी चोरी हो चुके हैं. ऐसे में अब मार्शल की तैनाती से चोरी रोकने में मदद मिलेगी और घटना-दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल सहायता पहुंचाई जा सकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement