राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) ने राजकुमार नाम के एक शख्स को नई जिंदगी दी है. यूं तो कई दफा अस्पताल में मरीज को नया जीवन मिलता लेकिन सोचिए एक शख्स जिसने ट्रेन हादसे में अपने दोनों हाथ खो दिए, एक ऐसा बुरा हादसा जिसने उस शख्स कि जिंदगी को बदल दिया. उसके बाद डॉक्टरों ने एक करिश्मा कर दिया कि उसको दोनों हाथ मिल गए.
दिल्ली नांगलोई में रहने वाले राज कुमार (45) की जिंदगी को एक ट्रेन हादसे ने पूरी तरह से बदलकर रख दिया. इस दौरान उन्होंने अपने दोनो हांथ खो दिए. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने की वजह से उनका घर परिवार तो बिखरने ही लगा. लेकिन अस्पताल जाने के बाद उनके हांथों का ट्रांसप्लांट हुआ और राजकुमार को नया जीवन तो मिल गया.
यह भी पढ़ें: 'सांसों' के लिए हाहाकार, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में चंद घंटों की ऑक्सीजन
दिल्ली में पहली बार ऐसी सर्जरी
राजकुमार को नए हाथ तो दिए जा सकता थे लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह थी कि दिल्ली के किसी अस्पताल में अब तक ऐसी सर्जरी हुई नहीं थी. लेकिन साल 2023 में
सर गंगा राम अस्पताल को हाथ ट्रांसप्लांट करने की परमीशन मिल गई, जिसके बाद अस्तपाल ने राजकुमार के लिए संभावित हाथों की तलाश करनी शुरू की.
अस्पताल में एक ब्रेन डेड महिला के परिवार वालों ने मानवता का परिचय देते हुए उनके अंगों को राजकुमार के लिए दान करने का फैसला किया. इसके बाद बाई लेटरल सर्जरी हुई और महिला के हांथों के साथ राजकुमार को नई जिंदगी मिल गई. यह सर्जरी सफल रही और बिना किसी इन्फेक्शन के अब राजकुमार रिकवर हो गए हैं.
नीतू झा