घने स्मॉग से IGI एयरपोर्ट पर 10 फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें

दिल्ली में बेहद खराब वायु प्रदूषण और घने स्मॉग के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को 10 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं. कम विजिबिलिटी के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisement
दिल्ली में प्रदूषण की वजह से कई फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं. दिल्ली में प्रदूषण की वजह से कई फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर भीषण वायु प्रदूषण और घने स्मॉग की चपेट में है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर बुधवार को कम विजिबिलिटी की वजह से 10 उड़ानों को रद्द करना पड़ा. स्मॉग और सर्दियों के कोहरे के मेल ने हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे पीक ऑवर्स में यात्रियों को भारी अव्यवस्था और देरी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, घने स्मॉग के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिससे उड़ानों का सुरक्षित संचालन संभव नहीं था. हालात सिर्फ एक दिन तक सीमित नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली वाले ध्यान दें! पेट्रोल डलवाने जाएं तो ये कागज साथ लेकर जाएं, पॉल्यूशन पर सरकार का नया नियम

इससे एक दिन पहले, 16 दिसंबर को 126 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई थीं, जिनमें 49 डिपार्चर और 77 अराइवल शामिल थीं. वहीं उससे पहले के दिन करीब 228 उड़ानों पर असर पड़ा था. इंडिगो एयरलाइंस ने अकेले ही अपने नेटवर्क पर 110 उड़ानें रद्द की थीं.

वायु प्रदूषण से दिल्ली का बुरा हाल

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ था लेकिन आज AQI 400 के भीतर ही दर्ज किया गया है.  हालात को देखते हुए 13 दिसंबर से GRAP स्टेज-4 के तहत सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं. इसके तहत निर्माण गतिविधियों पर रोक, वाहनों पर प्रतिबंध और औद्योगिक उत्सर्जन को सीमित किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आनंद विहार, Delhi AIIMS में छाई धुंध, जानें दिल्ली के अलग-अलग स्थानों का AQI

सुबह 7:00 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. अलीपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 314 रहा, जबकि आनंद विहार में 341 और अशोक विहार में 350 AQI दर्ज किया गय. आया नगर में AQI 272 रहा, वहीं चांदनी चौक में यह 328 दर्ज किया गया. आईजीआई एयरपोर्ट (टी-3) क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक 263 रहा, जबकि आईटीओ इलाके में AQI सबसे अधिक 360 रिकॉर्ड किया गया.

प्रदूषण में सुधार पर क्या बोला मौसम विभाग?

मौसम विभाग के अनुसार हवा की रफ्तार बेहद कम होने और तापमान इनवर्जन की स्थिति के कारण प्रदूषक तत्व जैसे PM2.5 और PM10 वातावरण में ही फंसे हुए हैं. बारिश या तेज हवा नहीं होने की वजह से हालात में तुरंत सुधार की संभावना कम है.

ऑनलाइन स्कूल, लोगों को घरों में रहने की सलाह

हालात को देखते हुए स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही हैं और लोगों को घर में रहने, मास्क पहनने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है. फिलहाल, मौसम के अनुकूल बदलाव के बिना दिल्लीवासियों को इस जहरीली हवा से राहत मिलती नहीं दिख रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement