भारत में प्रचंड गर्मी का कहर, 50 साल में 17 हजार से ज्यादा मौतें, इन 3 राज्यों में लू से तबाही

पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना उन राज्यों में शुमार हैं जहां भीषण लू के मामले सबसे ज्यादा सामने आते हैं.

Advertisement
भारत में 50 साल में भीषण गर्मी ने ली 17 हजार से ज्‍यादा लोगों की जान भारत में 50 साल में भीषण गर्मी ने ली 17 हजार से ज्‍यादा लोगों की जान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST
  • भारत के उत्तरी मैदानों और पर्वतों में भीषण गर्मी पड़ी और लू चली
  • मैदानी इलाकों में इस हफ्ते के शुरुआत में पारा 40 डिग्री से अधिक पहुंचा

देश के कई राज्यों में गर्मी हमेशा से लोगों के लिए परेशानी का कारण रही है. लू के थपेड़ों और प्रचंड गर्मी के कारण हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं. इस प्रचंड गर्मी ने देश में पिछले 50 साल में 17,000 से ज्‍यादा लोगों की जान ली है. देश के शीर्ष मौसम वैज्ञानिकों की ओर से प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक साल 1971 से 2019 के बीच लू चलने की 706 घटनाएं हुई हैं. 

Advertisement

यह अध्ययन कई लोगों ने मिलकर किया जिसमें पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम राजीवन, वैज्ञानिक कमलजीत रे, वैज्ञानिक एसएस रे, वैज्ञानिक आर के गिरी और वैज्ञानिक एपी डीमरी शामिल हैं. इस स्टडी के मुख्य लेखक कमलजीत रे हैं.

तीन राज्यों में लू ने मचाई तबाही
देश में 'लू' अति प्रतिकूल मौसमी घटनाओं (EWE) में से एक है. अध्ययन के मुताबिक, 50 सालों (1971-2019) में ईडब्ल्यूई ने 1,41,308 लोगों की जान ली है. इनमें से 17,362 लोगों की मौत लू की वजह से हुई है जो कुल दर्ज मौत के आंकड़ों का 12 फीसदी से भी ज्यादा है. स्टडी के मुताबिक देश में लू से सबसे ज्यादा मौतें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा में हुई हैं.

इन तीन राज्यों के अलावा पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना उन राज्यों में शुमार हैं जहां भीषण लू के मामले सबसे ज्यादा सामने आते हैं.

Advertisement

भारत के उत्तरी मैदानों और पर्वतों में भीषण गर्मी पड़ी है और लू चली है. मैदानी इलाकों में इस हफ्ते के शुरुआत में पारा 40 डिग्री से अधिक पहुंच गया है. दिल्ली में पारा इस महीने के पहले हफ्ते में ही पारा 45 डिग्री पार कर गया था. दरअसल, मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने और पर्वतीय इलाकों में 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने पर किसी इलाके में लू की घोषणा की जाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement