बंगाल में ओमिक्रॉन (Omicron cases) के मामले बढ़ रहे हैं. इन मामलों को देखते हुए स्कूल पर ध्यान देना होगा. यह बात आज गंगासागर में आयोजित बैठक में ममता बनर्जी ने प्रशासनिक अमले से कही. बैठक में मौजूद सचिवों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 2 जनवरी के बाद एक रिव्यू मीटिंग करें. अगर लगे कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो स्कूल बंद भी किए जा सकते हैं.
'विदेश से आ रहे यात्रियों की वजह से बंगाल में फैल रहा कोरोना'
ममता बनर्जी के मुताबिक, विदेशों से आ रहे यात्रियों की वजह से बंगाल में कोरोना फैल रहा है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बारे में भी रिव्यू मीटिंग की जाएगी. यात्रियों की टिकट का स्टेट्स देखकर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी पाबंदी लग सकती है. सिर्फ यही नहीं, लोकल ट्रेनों के परिचालन पर भी पाबंदी लगाई जा सकती है. हालांकि पूरी तरह से बंद नहीं किया जाएगा.
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब तक डबल डोज ही पूरे नहीं हो पाए हैं. बूस्टर डोज की बात हो रही है, जबकि पश्चिम बंगाल में 40% लोगों के डबल डोज बाकी हैं. ममता ने गंगासागर में प्रशासनिक बैठक से 866 करोड़ रुपये लागत की 29 परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
8 जनवरी से 16 जनवरी तक चलेगा गंगासागर मेला
पश्चिम बंगाल में इस बार 8 जनवरी से 16 जनवरी तक गंगासागर मेला आयोजित किया जा रहा है. इसे लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. कोरोना और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए गंगासागर मेले के लिए 13 मेडिकल स्क्रीनिंग कैंप, 13 RT-PCR जांच केंद्र और 11 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. इसके साथ ही मेले में 5 आइसोलेशन सेंटर का भी इंतजाम किया गया है.
अनुपम मिश्रा