कपल को कार के सनरूफ से खड़े होकर रोमांस करना पड़ा भारी, पुलिस ने लगाया इतने रुपये का जुर्माना

बेंगलुरु के एक जोड़े को कार के सनरूफ से खड़े होकर रोमांस करना भारी पड़ गया. क्योंकि पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 1500 रुपये का जुर्माना लगाया है.

Advertisement
सनरूफ से खड़े होकर रोमांस करने पर कपल पर लगा जुर्माना सनरूफ से खड़े होकर रोमांस करने पर कपल पर लगा जुर्माना

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

बेंगलुरु के एक जोड़े को कार के सनरूफ से खड़े होकर रोमांस करना भारी पड़ गया. इसकी खबर जैसी ही पुलिस को लगी, वैसे ही पुलिस ने वाहन मालिक की पहचान की और 1500 रुपये का जुर्माना लगाया. जिसमें खतरनाक ड्राइविंग के लिए 1000 रुपये और ट्रैफिक उल्लंघन के लिए 500 रुपये का जुर्माना है. फिलहाल बेंगलुरु पुलिस के इस कदम की लोग तारीफ कर रहे हैं और कार्रवाई को सही बता रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, बेंगलुरु में एक जोड़े पर हलासुरु ट्रैफिक पुलिस ने ₹1500 का जुर्माना लगाया, क्योंकि उन्हें अपनी चलती कार की सनरूफ के ज़रिए रोमांटिक हरकतें करते हुए देखा गया था. यह घटना उस समय हुई जब वे कोरमंगला में डिनर करके घर लौट रहे थे. दोनों की हरकत का सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों ने वीडियो बना लिया था और सोशल मीडिया पर पुलिस को टैग कर दिया था.

यह भी पढ़ें: बार पर छापेमारी के दौरान पुलिस भी हैरान, आपत्तिजनक हालत में मिले कपल, अश्लीलता के आरोप में 44 लोगों पर मामला दर्ज

जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने खतरनाक ड्राइविंग के लिए ₹1,000 और ट्रैफ़िक उल्लंघन के लिए ₹500 का जुर्माना लगाया. इस कार्रवाई के लिए पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करके वाहन के मालिक का पता लगाया गया था.

Advertisement

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस की तरफ से पूरे मामले को लेकर एक बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि एक कपल का चलती कार की सनरूफ के ज़रिए रोमांटिक हरकतें करने का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए 1500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement