Coronavirus in India: देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों और मरीजों के ठीक होने की संख्या में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. केरल राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. देश भर के सबसे अधिक केस इस दक्षिणी राज्य से ही सामने आ रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटे में राज्य में 24 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. वहीं, 177 लोगों ने दम तोड़ा है.
देश में बीते एक दिन में कोविड-19 के 33,376 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,32,08,330 पहुंच गया है. वहीं, एक्टिव मरीजों (Active Cases) की संख्या में भी शुक्रवार के मुकाबले थोड़ा इजाफा हुआ है. भारत में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 3,91,516 पहुंच गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज (शनिवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 308 और कोरोना मरीजों की मौत के बाद मृतक की कुल संख्या बढ़कर 4,42,317 हो गई है. देश में कोविड मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) 97.49 प्रतिशत है.
बता दें कि पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट और रिकवरी रेट के तुलना में 870 कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 2.10 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो पिछले 12 दिनों से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है. जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.26 प्रतिशत दर्ज की गई जो पिछले 78 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे है.
इसके अलावा, शुक्रवार को कुल 15,92,135 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है. जिसके बाद देश में अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 54,01,96,989 हो गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोविड टीकों की अब तक कुल 73.05 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 5 राज्यों से कोरोना के 89.8% नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे अधिक केरल से 74.93% नए केस हैं. इन 5 राज्यों में सबसे अधिक केस
| राज्य का नाम | नए मामलों की संख्या |
| केरल | 25,010 |
| तमिलनाडु | 1,631 |
| आंध्र प्रदेश | 1,608 |
| कर्नाटक | 967 |
| पश्चिम बंगाल | 753 |
वहीं, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी से 308 मरीजों की जान गई है. जिसमें सबसे अधिक केरल में 177 कोविड मरीजों की मौत हुई तो वहीं, महाराष्ट्र में एक दिन में 44 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है. भारत में अब कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 97.49% है.
दिल्ली में 0.05% कोरोना संक्रमण दर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को बीते 24 घंटों में कोविड-19 से किसी की कोविड मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं, संक्रमण के 36 नए मामले आए हैं. शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस महीने में अभी तक दिल्ली में सिर्फ 07 सितंबर को एक कोरोना मरीज की मौत हुई थी.
aajtak.in