Coronavirus Updates: आज नए केस से लगभग 1 लाख ज्यादा रिकवरी, रोजाना मौत का आंकड़ा भी 4 हजार से नीचे

Coronavirus Update: देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 276,261 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ 3,874 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट (Recovery Rate) में इजाफा हो रहा है.

Advertisement
Coronavirus Cases In India Coronavirus Cases In India

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

देश में कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में देश के मरने वालों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,76,070 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस अवधि के दौरान कोरोना से 3,874 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट (Recovery Rate) में इजाफा हो रहा है. आंकड़ों के अनुसार 3,69,077 को डिस्चार्ज किया गया है. इस तरह पिछले 24 घंटों में नए संक्रमण के केस के मुकाबले लगभग 93 हजार ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं.

बात करें देश में कुल कोरोना मामलों की तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल, एक्टिव केस 32,26,719 है. अब तक 21,98,6363 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. वहीं, देश में 28,32,48 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों से रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी देखी गई है. 

अब तक इतने सैंपल की जांच
ICMR द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 19 मई तक देशभर में 32,23,56,187 सैंपलों की कोरोना जांच की गई है. जिसमें से अकेले 19 मई को 20 लाख से अधिक सैंपल की जांच हुई है. बीते 24 घंटे में 20,55,010 लोगों की कोरोना जांच की गई है.

Advertisement

वैक्सीनेशन अभियान में तेजी
कोरोना की रफ्तार को कम करने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, अब तक 18,70,09,792 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा दी गई है. 

बाकी राज्यों में ये है स्थिति 
मिजोरम में कोरोना के 192 केस सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,143 हो गई है. वहीं, लद्दाख में कोरोना के 134 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं, इसी के साथ राज्य में 1,589 केस हो गए हैं

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement