Coronavirus in India, Covid-19 Latest Updates Today: देश में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के साथ ही रिकवरी रेट लगातार तेजी से बढ़ रहा है. भारत में कोरोना के पॉजिटिव मामलों (Positive Cases) में लगातार गिरावट आ रही है. देश में बीते 24 घंटे में एक लाख नए केस सामने आए हैं, जबकि 1.74 लाख कोविड मरीज रिकवर/ठीक हुए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 1,00,636 नए कोरोना केस (New Corona Case) सामने आए हैं. जबकि 2427 कोविड मरीजों की मौत हुई है. वहीं, बीते एक दिन में 1,74,399 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. देश में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से घटने के साथ अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या सिर्फ 14 लाख है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार (07 जून 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....
कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन अपडेट
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 13,90,916 डोज लगाई गईं. जिसके बाद भारत में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 23,27,86,482 पहुंच गया है. वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,87,589 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.
दिल्ली समेत कई राज्यों में अनलॉक
दिल्ली में करीब 2 महीने से जारी लॉकडाउन की पाबंदियों में आज (सोमवार) से ढील शुरू हो गई है. आज से दिल्ली के सभी बाजार और मॉल ऑड-ईवन की तर्ज पर खुलने की इजाजत है. सभी सरकारी दफ्तरों को भी आज से खोल दिया गया है. हालांकि, सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए के ही सभी अधिकारी आ सकेंगे. वहीं, बाकी कर्मचारी आधी क्षमता में आएंगे. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो को भी आज से शुरू कर दिया गया है.
वहीं, महाराष्ट्र में भी आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पूरे प्रदेश में कोरोना के केस के हिसाब से अनलॉक का फाइव लेवल प्लान तैयार किया गया है. जिन जिलों में कोरोना के केस और संक्रमण दर कम है, वहां पहले जैसी छूट दी गई है. इसमें ठाणे समेत 10 जिले शामिल हैं. यहां दुकानें, मॉल, थियेटर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की इजाजत दी गई है.
कोरोना की दूसरी लहर के बाद उत्तर प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया हफ्तेभर में करीब पूरे प्रदेश तक पहुंच चुकी है. अब प्रदेश में सिर्फ चार जिले ऐसे हैं, जहां रियायत नहीं मिली है. राजधानी लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर और सहारनपुर में अभी कोरोना कर्फ्यू जारी है. इन चारों जिलों में कोरोना के एक्टिव केस फिलहाल 600 से ज्यादा हैं.
aajtak.in