कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले देश में कम हो रहे हैं. कम होते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में सामने आ रहे कोरोना के कुल नए मामलों में से 32 फीसदी केरल और 21 फीसदी केरल से सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मसूरी के केम्प्टी फॉल्स का वीडियो भी दिखाया गया.
स्वास्थ्य विभाग के लव ने कहा कि जब कोरोना प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन करने वाले लोगों की ये तस्वीरें देखते हैं तो डर लगता है. उन्होंने कहा कि क्या ये कोरोना वायरस को हमें संक्रमित करने के लिए खुला निमंत्रण नहीं है? उन्होंने बांग्लादेश में तीसरी लहर का जिक्र किया और कहा कि वहां कोरोना से संक्रमण के मामले दूसरी लहर से भी अधिक हैं, प्रधानमंत्री ने भी कल इसकी चर्चा की थी.
केरल जाएगी छह सदस्यीय टीम
लव ने कहा कि केरल में जीका वायरस के हालात की मॉनिटरिंग के लिए छह सदस्यीय टीम केरल भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने सातवें वैरिएंट की पहचान की है. इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया कि यह 25 देशों में फैल चुका है लेकिन भारत में कोई मामला सामने नहीं आया है.
वहीं, डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि पर्यटन होना चाहिए, वहां आजीविका भी होनी चाहिए लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह ऐसा करने का सही समय नहीं है. हम इसे वहन नहीं कर पाएंगे. डॉक्टर पॉल ने कहा कि आंकड़ें ये दर्शाते हैं कि वैक्सीन गर्भवती महिलाओं के लिए भी सुरक्षित है. यदि कोई गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित होती है तो बच्चे को भी खतरा है.
कुछ जिलों में दिख रहा अधिक असर
डॉक्टर वीके पॉल ने कहा है कि भारत में लंबडा वैरिएंट से कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि यह पेरू में फैला और अब तक देश में इसका कोई मामला नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का असर कुछ जिलों में अधिक ही दिखाई दे रहा है. एक दिन में 36, 37, 38 हजार मामले कोई छोटी संख्या नहीं. यदि हम प्रोटोकॉल्स का पालन नहीं करते हैं तो वायरस जल्द ही हावी हो जाएगा.
जुलाई के पहले हफ्ते में लगाई गई 2.91 करोड़ डोज
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जुलाई के पहले हफ्ते में वैक्सीन की 2.91 करोड़ से अधिक डोज लगाई गई. जून में 21 से 30 के बीच 5.26 करोड़ डोज लगाई गई. इस दौरान हर रोज का औसत 52.56 लाख डोज का है. जून महीने में 1 से 30 के बीच कुल 11.97 करोड़ डोज लगाई गई. इसी तरह मई महीने में 6.10, अप्रैल में 8.99 करोड़ डोज लगाई गई थी.
स्नेहा मोरदानी