सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन उत्तराखंड के देहरादून पहुंच गई है. 1,13,000 डोज देहरादून पहुंचीं हैं. देहरादून एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीके गौतम ने इसकी जानकारी दी है.
दिल्ली में कोरोना वैक्सीन पहुंचने का सिलसिला जारी है. आज भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की खेप दिल्ली पहुंची. इस खेप में 20 हजार डोज पहुंचे हैं. सभी खुराक को उत्तर पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रखा गया है. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, दिल्ली का एकमात्र और सबसे बड़ा वैक्सीन स्टोर है. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली को सीरम इंस्टीट्यूट की COVISHIELD की 2,64,000 डोज़ मिली थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वैक्सीन आज पहुंच गया है. विस्तारा की फ्लाइट से आज वैक्सीन के 16 बॉक्स पहुंचे. टीके को वैक्सीन सेंटर तक पहुंचाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 185,000 डोज आज पहुंची है. 16 जनवरी से पूरे देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की Covishield की पहली खेप आज सुबह 6:22 बजे गोवा पहुंची. गोवा हवाई अड्डे के निदेशक गगन मलिक ने कहा कि दोनों बॉक्स को राज्य स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिए गए हैं.
भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली खेप दिल्ली पहुंच गई है. एयर इंडिया की फ्लाइट AI559 से कोवैक्सीन की पहली खेप आज सुबह हैदराबाद से रवाना हुई थी. इसके अलावा विस्तारा की फ्लाइट से भी कोवैक्सीन की खेप दिल्ली आ रही है.
राजस्थान में कोरोना वैक्सीन बुधवार की शाम को पुणे से फ़्लाइट से जयपुर पहुंचेगी. फ्लाइट शाम 4.45 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसके बाद वैक्सीन तीन भागों में बांटकर जोधपुर जयपुर और उदयपुर के कोल्डस्टोरेज वाली स्टोर में भेज दी जाएगी. पहले चरण में 4.5 लाख हेल्थ वर्कर्स को भी टीका लगाया जाना है, इसके लिए 6,03,500 टीके आएंगे. इसमें से 5,43,500 टीके सीरम इंस्टीट्यूट और 60 हजार टीके भारत बायोटेक के आ रहे हैं.
सीरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड को कल 14 शहरों तक पहुंच दिया गया है. अब बारी भारत बायोटेक के कोवैक्सीन की है. कोवैक्सीन की पहली खेप आज दिल्ली पहुंच रही है. वैक्सीन दो फ्लाइट से आ रही है. वैक्सीन की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का काम शुरू होना है. शुरू में 3 करोड़ कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन का डोज लगेगा, जिसका खर्च केंद्र सरकार उठाएगी. इसके बाद 27 करोड़ उन लोगों का नंबर आएगा, जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है या फिर कोई गंभीर बीमारी है. कोरोना वैक्सीन की खेप 14 शहरों में पहुंच गई है.