महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 195 पुलिसकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार राज्य में अब तक 257 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आकर जान गवां चुके हैं.
| देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या | 6835655 |
| भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा | 105526 |
| देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या | 5827704 |
| देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या | 902425 |
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78524 नए केस सामने आए हैं. जबकि 971 मरीजों की मौत हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी त्योहारों, ठंड के मौसम में कोरोना महामारी से बचाव के लिए आज जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ट्वीट के जरिए इस अभियान की शुरुआत करेंगे. यह अभियान आगामी त्योहारों और सर्दी के मौसम के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए खोले गए बाजार समेत अन्य चीजों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया जा रहा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बुधवार को 927 पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,91,427 हो गया है. अब तक कुल 1,79,351 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 93.69 प्रतिशत है.
असम के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 785 हो गई है. जबकि संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,90,209 पहुंच गए हैं. राज्य में 1,55,074 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,616 हो गई है. जबकि कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2.98 लाख से अधिक हो गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले दिन के 22,720 से घटकर 22,186 हो गई है.