66 संक्रमितों को लेकर मुंबई पहुंचा Cordelia Cruise, RTPCR टेस्ट के बाद ही जहाज से उतरेंगे यात्री

मुंबई पोर्ट पर क्रूज पर मौजूद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की स्क्रीनिंग करने के लिए, बीएमसी की एक टीम पोर्ट पर पहुंच गई थी. बाकी यात्रियों का भी आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा. जब तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती, किसी को भी यात्री को क्रूज़ से उतरने नहीं दिया जाएगा.

Advertisement
66 कोविड संक्रमितो को लेकर मुंबई पहुंचा Cordelia Cruise 66 कोविड संक्रमितो को लेकर मुंबई पहुंचा Cordelia Cruise

विद्या

  • मुंबई,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST
  • रिपोर्ट आने के बाद ही यात्रियों को क्रूज़ से उतरा जाएगा
  • क्रूज़ पर 66 यात्री कोविड पॉज़िटिव पाए गए थे

आर्यन केस से चर्चा में आए Cordelia Cruise पर सवार 66 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद इसे मंगलवार को गोवा से मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया. क्रूज पर पॉजिटिव यात्रियों के साथ निगेटिव यात्री भी सवार थे. कोरोना से संक्रमित 66 यात्रियों को लेकर Cordelia Cruise मंगलवार शाम करीब 6 बजे मुंबई पोर्ट पर पहुंच गया. 

Advertisement

सभी यात्रियों का किया जाएगा RT-PCR टेस्ट

मुंबई पोर्ट पर क्रूज पर मौजूद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की स्क्रीनिंग करने के लिए, बीएमसी की एक टीम पोर्ट पर पहुंच गई थी. बाकी यात्रियों का भी आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा. जब तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती, किसी को भी यात्री को क्रूज़ से उतरने नहीं दिया जाएगा.

रिपोर्ट आने के बाद ही यात्रियों को क्रूज़ से उतरा जाएगा

सभी 66 कोविड पॉजिटिव मरीजों को एंबुलेंस में रिचर्डसन और क्रुडास (Richardson and Cruddas) या होटलों में आइसोलेट किया जाएगा. इसके लिए 5, 17-सीटर एम्बुलेंस को सेवा में रखा गया है. जबकि अन्य यात्री क्रूज पर ही रहेंगे.

मुंबई पोर्ट के बाहर क्रूज़ का इंतज़ार करती टीम

RTPCR की जांच दो लैब करेंगीं, जिनकी रिपोर्ट बुधवार सुबह नौ बजे तक आने की उम्मीद है. रिपोर्ट आने के बाद ही यात्रियों को क्रूज़ से उतरा जाएगा. जिन यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आएगी, उन्हें सात दिन के लिए घर पर ही आइसोलेट होने को कहा गया है.

Advertisement

66 यात्री कोविड पॉज़िटिव पाए गए थे

Cordelia Cruise पर सवार एक क्रू मेंबर के पॉज़िटिव आने के बाद अधिकारियों ने जहाज पर सवार सभी लोगों का टेस्ट कराने का निर्णय लिया था. रविवार को, पीपीई किट में एक मेडिकल टीम क्रूज़ पर सवार 2,016 लोगों आरटी-पीसीआर टेस्ट करने के लिए मोरमुगाओ में जहाज पर सवार हुई थी. यात्रियों और क्रू मेंबर्स के सैंपल की जांच में 66 कोविड पॉज़िटिव पाए गए थे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement