देश के नागरिक पूछ रहे आतंकी पहलगाम कैसे आए, फिल्मी डायलॉग से कुछ नहीं होता: कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद का PM से सवाल

कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा, "डेलिगेशन पूरी दुनिया में जा रहे हैं, वो ठीक है. ये साबित करता है कि पीएम नरेंद्र मोदी नाकामयाब हो गए हैं. डिप्लोमैटिक रिलेशनशिन पर किसी नेता को गले लगने से नहीं बनता है. इतने देश घूमने के बाद, अमेरिका में जाकर हाउडी ट्रंप, नमस्ते ट्रंप सब कुछ बोलकर विश्व गुरू नाकाम हो गए हैं."

Advertisement
कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद (तस्वीर: PTI/फाइल) कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद (तस्वीर: PTI/फाइल)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

कांग्रेस नेता बीके हरि प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच पर भेजे गए डेलिगेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर देश में कोई पहला डरपोक प्रधानमंत्री है, तो वे नरेंद्र मोदी हैं. बीके हरि प्रसाद ने कहा, "पहलगाम अटैक हुआ. बॉर्डर (LoC) से पहलगाम पहुंचने तक कम से कम दस दिन लगता है. इतने दिन क्या होता रहा. मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने वही पूछा है. खड़गे जी ने कहा कि इंटेलिजेंस फेल्योर हुआ है."

Advertisement

उन्होने आगे कहा कि देश के नागरिक पूछ रहे हैं कि आतंकी घुसपैट करके पहलगाम कैसे आए. आने के बाद बाहर कैसे चले गए, ये कश्मीर में हैं या बाहर चले गए. सिर्फ फिल्मी डायलॉग मारने कुछ नहीं होता है. हम घुस कर मारेंगे, लाल आंख दिखाएंगे, ये सब गलत है.

'नरेंद्र मोदी इसलिए डेलिगेशन भेज रहे...'

बीके हरि प्रसाद ने कहा, "डेलिगेशन पूरी दुनिया में जा रहे हैं, वो ठीक है. ये साबित करता है कि पीएम नरेंद्र मोदी नाकामयाब हो गए हैं. डिप्लोमैटिक रिलेशनशिन पर किसी नेता को गले लगने से नहीं बनता है. इतने देश घूमने के बाद, अमेरिका में जाकर हाउडी ट्रंप, नमस्ते ट्रंप सब कुछ बोलकर विश्व गुरू नाकाम हो गए हैं. अब लीपा-पोती करने के लिए सारे देशों में डेलिगेशन भेजा जा रहा है. जिस देश में हमारे एंबेसडर्स हैं, वो क्या कर रहे हैं, क्या वे बेरोजगार हैं?"

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि नेहरू की फॉरेन पॉलिसी को तबाह किया जा रहा है. नरेंद्र मोदी इसलिए डेलिगेशन भेज रहे हैं कि सार्क के एक देश इनके साथ नहीं खड़े हुए. चीन ने खुलकर बोल दिया है कि हम पाकिस्तान के साथ हैं. ये लोग देश को गुमराह कर रहे हैं, ये सब नहीं चलेगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement