कांग्रेस नेता बीके हरि प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर आउटरीच पर भेजे गए डेलिगेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर देश में कोई पहला डरपोक प्रधानमंत्री है, तो वे नरेंद्र मोदी हैं. बीके हरि प्रसाद ने कहा, "पहलगाम अटैक हुआ. बॉर्डर (LoC) से पहलगाम पहुंचने तक कम से कम दस दिन लगता है. इतने दिन क्या होता रहा. मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने वही पूछा है. खड़गे जी ने कहा कि इंटेलिजेंस फेल्योर हुआ है."
उन्होने आगे कहा कि देश के नागरिक पूछ रहे हैं कि आतंकी घुसपैट करके पहलगाम कैसे आए. आने के बाद बाहर कैसे चले गए, ये कश्मीर में हैं या बाहर चले गए. सिर्फ फिल्मी डायलॉग मारने कुछ नहीं होता है. हम घुस कर मारेंगे, लाल आंख दिखाएंगे, ये सब गलत है.
'नरेंद्र मोदी इसलिए डेलिगेशन भेज रहे...'
बीके हरि प्रसाद ने कहा, "डेलिगेशन पूरी दुनिया में जा रहे हैं, वो ठीक है. ये साबित करता है कि पीएम नरेंद्र मोदी नाकामयाब हो गए हैं. डिप्लोमैटिक रिलेशनशिन पर किसी नेता को गले लगने से नहीं बनता है. इतने देश घूमने के बाद, अमेरिका में जाकर हाउडी ट्रंप, नमस्ते ट्रंप सब कुछ बोलकर विश्व गुरू नाकाम हो गए हैं. अब लीपा-पोती करने के लिए सारे देशों में डेलिगेशन भेजा जा रहा है. जिस देश में हमारे एंबेसडर्स हैं, वो क्या कर रहे हैं, क्या वे बेरोजगार हैं?"
उन्होंने आगे कहा कि नेहरू की फॉरेन पॉलिसी को तबाह किया जा रहा है. नरेंद्र मोदी इसलिए डेलिगेशन भेज रहे हैं कि सार्क के एक देश इनके साथ नहीं खड़े हुए. चीन ने खुलकर बोल दिया है कि हम पाकिस्तान के साथ हैं. ये लोग देश को गुमराह कर रहे हैं, ये सब नहीं चलेगा.
aajtak.in