प. बंगालः ममता बनर्जी ने दी सरस्वती पूजा की बधाई, स्कूल-कॉलजों में मनाई गई बसंत पंचमी

पश्चिम बंगाल में शनिवार को स्टूडेंट्स ने स्कूल-कॉलेजों में धूमधाम से सरस्वती पूजा की. इस दौरान छात्रों ने कहा कि कोरोना काल की वजह से 2 बाद ये अवसर मिला है. वहीं 31 जनवरी को कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि 5 फरवरी को सरस्वती पूजा है. अगर 3 फरवरी को स्कूल खुल जाते हैं तो छात्र पूजा की तैयारी कर सकेंगे.

Advertisement
कोलकाता में स्टूडेंट्स ने सरस्वती पूजा की (फोटो- प्रोबीर बिस्वास) कोलकाता में स्टूडेंट्स ने सरस्वती पूजा की (फोटो- प्रोबीर बिस्वास)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST
  • 2 साल बाद प्रदेश में खुले हैं स्कूल कॉलेज
  • छात्रों ने कहा- तैयारियों के लिए समय नहीं मिला

Saraswati Puja: देशभर में शनिवार को धूमधाम से बसंत पंचमी मनाई जा रही है. वहीं कोलकाता के कॉलेजों में सरस्वती पूजा में छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 2 साल से छात्र सरस्वती पूजा कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहे थे. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर सरस्वती पूजा की बधाई दी. उन्होंने लिखा कि विद्या देवी सरस्वती मां सरस्वती शिक्षा दें, संस्कृति दें, मन को प्रकाश से भर दें. 

Advertisement

 

सरस्वती पूजा में आष्टोष कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. बता दें कि पश्चिम बंगाल में 3 फरवरी से स्कूल-कॉलेज फिर से खुलने गए हैं. हालांकि बहुत कम समय होने के कारण छात्रों को तैयारियों के लिए मौका नहीं मिल पाया.

कॉलेज के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट ने कहा कि हमें तैयारी के लिए केवल 2 दिन मिले. लेकिन दोस्तों को कॉलेज में वापस देखना अच्छा लग रहा है. पिछले 2 साल हम पूजा उत्सव में पार्क नहीं कर सके थे.

गौरतलब है कि  31 जनवरी को कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि 5 फरवरी को सरस्वती पूजा है. अगर 3 फरवरी को स्कूल खुल जाते हैं तो छात्र पूजा की तैयारी कर सकेंगे. (इनपुट-रितिक मोंडल)

 

 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement