'मणिपुर पुलिस में नवनियुक्त मैतेई और कुकी कर्मियों को एक साथ किया जाएगा तैनात...' बोले CM बीरेन सिंह

मणिपुर पुलिस के करीब 2,000 रंगरूट सोमवार को यहां लाचित बोरफुकन पुलिस अकादमी से पास आउट हुए, जिससे राज्य में पुलिस बल को मजबूती मिलेगी. असम और मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और सीएम सिंह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

Advertisement
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को कहा उनकी सरकार जातीय हिंसा से प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य में शांति बहाली के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. सीएम सिंह ने  बड़ा बयान देते हुए कहा कि इसी प्रयास के तहत मैतेई और कुकी समुदायों सहित नवनियुक्त पुलिस कैडेटों को एक "टीम" के रूप में एक साथ तैनात किया जाएगा.

पीटीआई के मुताबिक, मणिपुर पुलिस के करीब 2,000 रंगरूट सोमवार को यहां लाचित बोरफुकन पुलिस अकादमी से पास आउट हुए, जिससे राज्य में पुलिस बल को मजबूती मिलेगी. असम और मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और सीएम सिंह  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

Advertisement

साथ में होगी तैनाती: सीएम सिंह

समारोह के बाद सीएम बीरेन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "समुदाय के आधार पर विभाजन मौजूदा हालात की वजह से हुआ है. पहले ऐसा नहीं था और मैं भविष्य में ऐसा नहीं होने दूंगा." उन्होंने जोर देकर कहा कि नवप्रशिक्षित कर्मियों को सब कुछ एक साथ करना होगा, जैसे उन्होंने यहां प्रशिक्षण लिया है.

यह भी पढ़ें: मणिपुर: अरामबाई टेंगोल के खिलाफ NIA केस, CM बीरेन सिंह बोले, 'कानून अपना काम करेगा'

सिंह ने कहा, "हमें राज्य में शांति बहाली के लिए मिलकर काम करना होगा. उनकी पोस्टिंग एक साथ होगी. हम टीम को नहीं तोड़ेंगे. हम पहले की मणिपुर की एकता को बहाल करने की कोशिश करेंगे."

लचित बोरफुकन पुलिस अकादमी से मणिपुर पुलिस के 1,946 रंगरूट पासआउट हुए हैं जिसमें 62 प्रतिशत मैतेई, 12 प्रतिशत कुकी और शेष 26 प्रतिशत नागा और अन्य जनजातियों से ताल्लुक रखते हैं.

Advertisement

मणिपुर में चल रही कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर, सिंह ने कहा कि यह जटिल समस्या है और इसे सामान्य होने में समय लगेगा.

यह भी पढ़ें: नगा मूवमेंट, कुकीलैंड और मैतेई प्रोटेस्ट... मणिपुर हिंसा के पीछे तीन आंदोलनों की कहानी, जानिए कौन क्या चाहता है?

राज्य में लौट रही है शांति- सीएम

उन्होंने कहा, "हम सभी ने देखा है कि राज्य में शांति लौट रही है." हाल ही में मणिपुर के जरिए भारत में अवैध रूप से बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी पर, सीएम ने कहा कि यह केवल उनके राज्य का मुद्दा नहीं है. सिंह ने कहा, "भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले बांग्लादेशियों को मणिपुर, असम, त्रिपुरा, अरुणाचल में गिरफ्तार किया जा रहा है. हम सभी को मिलकर इससे निपटना होगा क्योंकि यह हमारे क्षेत्र का मुद्दा है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement