'PM की बुजदिल चुप्पी ही उनका बयान, चीन के कब्जे में है भारत का भाग्य विधाता', किडनैपिंग पर राहुल का हमला

किडनैपिंग का मुद्दा सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश के लोकसभा सांसद तपीर गाओ ने उठाया. उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में सियुंगला क्षेत्र में भारतीय सीमा से चीनी सैनिक युवक को उठाकर ले गए हैं. उन्होंने केंद्र से इस मामले में मदद करने की गुहार भी लगाई.

Advertisement
राहुल गांधी राहुल गांधी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • चीनी सेना के युवक को 18 फरवरी को किडनैप करने का दावा
  • अपने शिकारी दोस्त के साथ भारतीय सीमा में था मिराम तारन

अरुणाचल प्रदेश में कथित तौर पर चीनी सेना (PLA) द्वारा भारतीय युवक को बंदी बनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने अपहरण कर लिया है. हम मिराम तारन के परिवार के साथ हैं, उम्मीद नहीं छोड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम की बुजदिल चुप्पी ही उनका बयान है. उन्हें फर्क नहीं पड़ता.

Advertisement

वहीं, पासीघाट पश्चिम से कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने कहा है कि उनकी इलाके के एसपी यिंगकिआंग से बात हुई है. उन्होंने घटना की पुष्टि की है. घटना बिसिंग इलाके में हुई है. यहां त्सांगपो नदी अरुणाचल की सीमा में प्रवेश करती है. इसे असम में ब्रह्मपुत्र कहा जाता है.

 

क्या है पूरा मामला?
अरुणाचल प्रदेश के लोकसभा सांसद तपीर गाओ ने बुधवार को दावा किया कि अरुणाचल प्रदेश में चीनी सेना 17 साल के भारतीय युवक मिराम तारन का अपहरण कर लिया है. गाओ ने कहा कि मिराम को 18 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में सियुंगला क्षेत्र में भारतीय सीमा से चीनी सैनिक उठाकर ले गए हैं. उन्होंने केंद्र से इस मामले में मदद करने की गुहार भी लगाई.

गाओ ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय सेना को टैग किया है. सांसद के मुताबिक मिराम का एक दोस्त चीनी सेना के चंगुल से भाग निकला और अधिकारियों को इसकी सूचना दी. अपहरण किया गया युवक और उसका दोस्त दोनों स्थानीय शिकारी हैं और जिदो गांव के रहने वाले हैं. सितंबर 2020 में भी PLA ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले से पांच युवकों का अपहरण कर लिया था और लगभग एक सप्ताह के बाद उन्हें रिहा कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement