तमिलनाडुः मंदिर में अंगारों पर चल रहे थे श्रद्धालु, 7 वर्षीय बच्चे का फिसला पैर, देखें Video

ये घटना मरियम्मन मंदिर की बताई जा रही है. जहां आदि उत्सव का भव्य आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में भक्तों को अंगार पर चढ़कर जाना होता है. ऐसी मान्यता है कि इससे भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.

Advertisement
तमिलनाडु के मंदिर में हुआ हादसा. तमिलनाडु के मंदिर में हुआ हादसा.

प्रमोद माधव

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

तमिलनाडु से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां तिरुवल्लूर में अरामबक्कम के पास एक मंदिर में उत्सव के दौरान हादसा हो गया. दरअसल, मंदिर की परंपरा के अनुसार, यहां भक्त अंगारों पर चलते हैं. लेकिन इस दौरान एक 7 साल का बच्चा अंगारे के गड्ढे में गिर गया. गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे उठा लिया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग अंगारों पर चल रहे हैं.

Advertisement

जानें क्या है ये उत्सव

दरअसल, ये घटना मरियम्मन मंदिर की बताई जा रही है. जहां आदि उत्सव का भव्य आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में भक्तों को अंगार पर चढ़कर जाना होता है. ऐसी मान्यता है कि इससे भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.जानकारी के अनुसार, करीब 100 से अधिक श्रद्धालु एक के बाद एक अंगार गड्ढे पर चल रहे थे. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि कैसे भक्त सामने से प्रसाद लेकर अंगार पर चढ़कर जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: दहकते अंगारों पर क्यों नहीं जलते पैर? आदिवासियों की अनोखी परंपरा का क्या है रहस्य, Video

अंगार के गड्ढे में गिरा बच्चा

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा हादसे का शिकार हो गया. बच्चे का नाम मोनिश बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मोनिश पहले एक बार आने की कोशिश करता है लेकिन वह डर जाता है. लेकिन कुछ लोग उसे फिर से ऐसा करने के लिए कहते हैं. इसके बाद जैसे ही वह अंगार पर चलने की कोशिश करता है उसका पैर फिसल जाता है और वह नीचे गिर जाता है. बच्चे को अस्पताल ले जाया गया है. ये पहला मामला नहीं है, जब इस तरह का मामला सामने आया हो. अंगारों पर चलने के दौरान कई लोग हादसे का शिकार हुए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement