खतरनाक हो रहा Cyclone Michaung! ट्रेनें रद्द, स्कूल-कॉलेज-सबवे भी बंद, फ्लाइट्स प्रभावित, चक्रवात पर जानें IMD अलर्ट

चक्रवात मिचौंग 13 किमी प्रति घंटे की गति से दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. प्रभावित राज्यों के कई इलाकों में इतनी बारिश है कि जगह-जगह जलजमाव है, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित है. चेन्नई की सड़कों से लेकर सबवे और एयरपोर्ट पर रनवे तक सब पानी-पानी हो गए हैं. इसी के चलते स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, ट्रेनें-फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं.

Advertisement
 Cyclone Michaung Cyclone Michaung

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

दक्षिण भारत के राज्यों पर चक्रवात मिचौंग का असर दिखाई देने लगा है. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में आसमान में काले बादलों का घेरा है. बहुत से इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसी ने खुलासा किया कि चक्रवात मिचौंग 13 किमी प्रति घंटे की गति से दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. प्रभावित राज्यों के कई इलाकों में इतनी बारिश है कि जगह-जगह जलजमाव है, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित है. चेन्नई की सड़कों से लेकर सबवे और रनवे, सब पानी-पानी हो गए हैं. इसी के चलते स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, ट्रेनें-फ्लाइट भी रद्द कर दी गई हैं.

Advertisement

14 सबवे यातायात के लिए बंद

भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर फ्लाइट्स प्रभावित हैं. कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और कुछ अन्य का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया. वहीं, भारी बारिश और जलजमाव के कारण सभी चेन्नई उपनगरीय खंडों में उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से आज (4 दिसंबर) 08.00 बजे तक निलंबित कर दिया गया है. वहीं, जलभराव के कारण शहर के 14 सबवे यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं. तेज हवाओं के कारण गिरे 11 पेड़ों को अब तक हटाया जा चुका है.

चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे पर भरा पानी, बारिश में सबवे भी डूबा... Cyclone Michaung का कई राज्यों में असर

कई ट्रेनें रद्द

आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र में चक्रवात के मद्देनजर सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द किया गया है.

Advertisement

•    4 और 5 दिसंबर 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 12655 अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल नवजीवन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
•    03 और 4 दिसंबर 2023 को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन संख्या 12656 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. इनके अलावा भी कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

Trains cancelled

इन इलाकों में सार्वजनिक छुट्टी

आंध्र और तमिलनाडु के कई जिलों में तूफान का असर पड़ सकता है, इसलिए प्रशासन ने लोगों के राहत-बचाव के इंतजाम कर रखे हैं. निचले इलाकों में रहनेवाले लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचा दिया गया है. तूफान के असर वाले इलाकों में बोट और दूसरे जरूरी इंतजाम किए गए हैं. चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में आज सार्वजनिक छुट्टी है. लोगों की सुविधा के लिए चेन्नई मेट्रो के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. प्राइवेट कंपनियों को अपने कर्मचारियों को Work From Home सुविधा देने को कहा गया है. तटीय इलाकों में राहत के लिए 121 मल्टीपरपज सेंटर बनाए गए हैं, साथ ही 4,967 राहत कैंप भी बनाए गए हैं.

IMD ने जारी किया अलर्ट

तूफ़ान के असर से आज और कल भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है और कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो रही है. रायलसीमा में जगह-जगह मध्यम बारिश हो रही है. एलुंडी और उत्तरांध्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. तट पर 80-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और शाम को इनकी रफ्तार बढ़कर 90-110 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मछुआरों को समुद्र में शिकार न करने की सलाह दी है.

Advertisement

कहां है साइक्लोन, कब होगा लैंडफॉल?

वर्तमान में साइक्लोन चेन्नई से करीब 150 किमी, नेल्लोर से 250 किमी, बापट से 360 किमी, मछलीपट्टनम से 380 किमी दूर है. तूफान आज तट के समानांतर चलेगा. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो साइक्लोन मिचौंग चेन्नई को छोड़ते हुए मंगलवार को नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच लैंडफॉल करेगा. इस वक्त हवा की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा रह सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement