कैंसर वार्ड में डॉक्टर पर चाकू से किए 7 वार, चेन्नई के अस्पताल में फैली सनसनी

चेन्नई के एक अस्पताल में एक व्यक्ति ने डॉक्टर पर चाकू से हमला कर दिया. इस पूरे मामले को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया था कि डॉक्टर पर हमला उत्तर भारतीय युवक ने की थी. लेकिन जांच में पाया गया है कि दक्षिण भारतीय युवक ने डॉक्टर पर हमला किया था. इस घटना से डॉक्टरों में आक्रोश है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 13 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

तमिलनाडु के चेन्नई  के कलैगनार सेंटेनरी अस्पताल में बुधवार को सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर को मरीज के अटेंडेंट ने चाकू मार दिया. बताया जाता है कि कैंसर वार्ड में काम कर रहे डॉक्टर बालाजी पर चाकू से हमला किया गया. जिस व्यक्ति ने चाकू से डॉक्टर पर हमला किया, उसकी मां अस्पताल में भर्ती है. 

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि मुझे बताया गया है कि चार उत्तर भारतीय इलाज के लिए आए हैं, उन्होंने डॉक्टर को कमरे में बंद कर दिया और उन पर चाकू से हमला कर दिया. मामले में पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी और इसमें शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करेगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: होटल के कमरे में मिला डॉक्टर का शव, मौके से सुसाइड नोट और इंजेक्शन बरामद

हालांकि, बाद में जांच हुई तो मुख्य आरोपी साउथ का ही निकला. आरोपी का नाम विग्नेश है और वह पल्लावरम का रहने वाला है, वह उत्तर भारत का रहने वाला नहीं है. 

डॉक्टर को 7 बार चाकू से गोदा

बताया जाता है कि आरोपी की तरफ से डॉक्टर को चाकू से 7 बार गोदा गया. पूछताछ में आरोपी ने चाकू से हमला करने की बात कबूल ली है. फिलहाल इस घटना से डॉक्टरों में आक्रोश है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

डॉक्टर पर हमले को लेकर आया सीएम का बयान

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने चेन्नई में सरकारी डॉक्टर पर हुए हमले पर कहा कि यह चौंकाने वाली बात है. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. मैंने निर्देश दिया है कि डॉ. बालाजी को सभी आवश्यक चिकित्सा उपचार दिए जाएं और मामले की विस्तृत जांच की जाए.

Advertisement

सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को उचित उपचार प्रदान करने में हमारे सरकारी डॉक्टरों का निस्वार्थ कार्य अतुलनीय है. इस कार्य के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है. सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी उपाय करेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement