बंगालः शुभेंदु अधिकारी के भाई को भी मिली Z श्रेणी की सुरक्षा, चुनाव के दौरान हुआ था हमला

कभी ममता बनर्जी के बेहद करीबी कहे जाने वाले शुभेंदु अधिकारी ने मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट पर हुए कड़े मुकाबले में हरा दिया था.

Advertisement
BJP नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई की सुरक्षा बढ़ी (फाइल-पीटीआई) BJP नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई की सुरक्षा बढ़ी (फाइल-पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST
  • शुभेंदु के छोटे भाई सौमेंदु को मिलेगी 'जेड' की सुरक्षा
  • सौमेंदु जनवरी में भारतीय जनता पार्टी में हुए थे शामिल
  • शुभेंदु अधिकारी को 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शुभेंदु अधिकारी के छोटे भाई सौमेंदु अधिकारी को 'जेड' श्रेणी का सशस्त्र सुरक्षा कवर प्रदान करने को मंजूरी दे दी है. विधानसभा चुनाव के दौरान सौमेंदु अधिकारी की कार पर हमला किया गया था. 
 
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सौमेंदु अधिकारी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने को लेकर अपनी सहमति जता दी है. सौमेंदु अधिकारी इसी साल जनवरी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. इससे पहले पिछले साल उनके बड़े भाई शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था.

Advertisement

कभी ममता बनर्जी के बेहद करीबी कहे जाने वाले शुभेंदु अधिकारी ने मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट पर हुए कड़े मुकाबले में हरा दिया था.

इसे भी क्लिक करें ---- बच जाएगी ममता बनर्जी की मुख्यमंत्री की कुर्सी? उप-चुनाव को लेकर EC ने दलों को लिखा पत्र

शुभेंदु अधिकारी को 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है और उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के 20-22 कमांडो लगे रहते हैं. 

अनंत महाराज को भी ‘वाई प्लस’ की सुरक्षा

इससे पहले गृह मंत्रालय से जुड़े अफसरों ने आज गुरुवार को बताया कि सौमेंदु अधिकारी के अलावा ग्रेटर कूच बिहार पीपल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) के नेता अनंत महाराज को भी ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. महाराज की राजबोंगशी समुदाय में खासी लोकप्रियता है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय ने दोनों नेताओं को सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा कवर को मंजूरी दी है और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को दोनों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने को कहा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सिफारिश की गई थी कि उन दोनों नेताओं को उचित सुरक्षा की जरूरत है, इसलिए उन्हें सुरक्षा कवर मुहैया कराया गया.

शुभेंदु अधिकारी के इतर अनंत महाराज को बीजेपी का करीबी माना जाता है और उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में और इस साल हुए विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी का समर्थन किया था. बीजेपी ने राज्य के कूच बिहार जिले में छह विधानसभा सीटों पर फतह हासिल की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement