पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम के ठिकानों पर CBI की रेड, नोटों की छपाई से जुड़ा है मामला

सीबीआई ने पहले उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. जांच के बाद उन पर FIR दर्ज की गई और अब छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी अधिकारी ने कुछ खास जानकारी नहीं दी है. अधिकारियों ने उनके दिल्ली और जयपुर के ठिकानों पर छापेमारी की है.

Advertisement
सीबीआई ने दिल्ली और जयपुर में छापेमारी की है (प्रतिकात्मक तस्वीर) सीबीआई ने दिल्ली और जयपुर में छापेमारी की है (प्रतिकात्मक तस्वीर)

देव अंकुर

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

CBI ने भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में गुरुवार को पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम के दिल्ली और जयपुर स्थित परिसरों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि जांच में यह सामने आया है कि बतौर वित्त सचिव रहते हुए वह करेंसी छपाई के लिए दिए गए टेंडर में बरती गई अनियमितता में शामिल थे. इसको लेकर सीबीआई ने पहले उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. जांच के बाद उन पर FIR दर्ज की गई और अब छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी अधिकारी ने कुछ खास जानकारी नहीं दी है. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार सीबीआई 1600 करोड़ रुपये से अधिक की कथित धोखाधड़ी के एक मामले में मायाराम के आवास पर पहुंची थी. मायाराम तत्कालीन मनमोहन सरकार में पी चिदंबरम के अधीन वित्त मंत्रालय में वित्त सचिव रह चुके हैं. वह वर्तमान में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आर्थिक सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement