'15-20 तस्करों ने जवानों को घेरा, हथियार छीनने की कोशिश...' बांग्लादेशी सीमा पर BSF ने एक को किया ढेर

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान 17 मार्च को अपने ड्यूटी पर थे, जब उनका सामना बांग्लादेशी तस्करों से हुआ था. 15-20 की संख्या में तस्कर भारतीय सीमा से बांग्लादेश में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जब जवानों की उनपर नजर पड़ी. उन्होंने गोली मारकर एक को घायल कर दिया, जिसकी बाद में मौत हो गई.

Advertisement
बांग्लादेशी सीमा पर एक तस्कर ढेर बांग्लादेशी सीमा पर एक तस्कर ढेर

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

त्रिपुरा में बीएसएफ जवानों ने एक बांग्लादेशी तस्कर को मार गिराया है. वे सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे, जब जवानों की उनपर नजर पड़ी. बीएसएफ ने अब बताया कि 17 मार्च को जवान मगरोली में अपने ड्यूटी पर थे, जब उन्होंने 15-20 बदमाशों को सिर पर सामान लादे हुए देखा था, जो भारत की तरफ से बांग्लादेश की सीमा पार करने की कोशिश में थे.

Advertisement

दूसरी तरफ बांग्लादेशी सीमा में भी कुछ तस्कर मौजूद थे, जो संभावित रूप से भारत की तरफ से जाने वाले तस्करों का इंतजार कर रहे थे. बीएसएफ ने बताया कि बांग्लादेश की तरफ 25-30 लोग मौजूद थे. जवानों ने उन्हें रोकने कीशिश की लेकिन वे एक नहीं सुने और ड्यूटी पर तैनात जवानों को घेर लिया.

यह भी पढ़ें: भारत-नेपाल सीमा से 70 लाख रुपये का चरस बरामद, बहराइच पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

बीएसएफ जवानों का हथियार छीनने की कोशिश

बीएसएफ जवनों को अपनी जान बचाने के लिए गोली चलानी पड़ी, जो एक तस्कर को लगी और उसे बाद में पकड़ लिया गया. भारतीय साइड पर जो तस्कर मौजूद थे उन्होंने बीएसएफ जवानों के साथ उलझने की कोशिश की और उनके हथियार छीनने की कोशिश की थी. इस पर बीएसएफ जवान ने दोबारा फायरिंग की जिससे बांग्लादेशी तस्कर भागने पर मजबूर हो गए.

Advertisement

भारत से बांग्लादेश में घुस रहा एक तस्कर ढेर

तस्करों के साथ झड़प में एक जवान घायल हो गए, जिन्हें सिर में गंभीर चोट आई लेकिन अस्पताल में इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर है. इस घटना में बांग्लादेशी तस्कर, जो बीएसएफी की फायरिंग में घायल हो गया था, उसे भी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: भारत में नशीली दवाओं की तस्करी... गिरोह का प्रमुख सदस्य नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

बांग्लादेश साइड से भी आ रहे थे तस्कर

बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि भारत और बांग्लादेशी नागरिक तस्कर त्रिपुरा में बांग्लादेशी सीमा के पास देखे गए थे. बांग्लादेशी साइड से आने वाले तस्करों के सिर पर बांस लोड था, जिसमें एक बीएसएफ जवानों की फायरिंग में घायल हो गया. बांग्लादेशी तस्कर उसे अपने साथ ले गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement