मुंबई में टीकाकरण को मिलेगी रफ्तार, BMC को मिली कोविशील्ड की 1.5 लाख और कोवैक्सीन की 8 हजार डोज

BMC को कोविशील्ड वैक्सीन की 1 लाख 50 हजार खुराक और कोवैक्सीन वैक्सीन की 8 हजार खुराक मिली है. यह स्टॉक BMC के कांजुरमार्ग के वैक्सीन स्टोरेज सेंटर में ले जाया गया है. यहीं से टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी. 

Advertisement
कोविशील्ड और कोवैक्सीन वैक्सीन (फाइल फोटो) कोविशील्ड और कोवैक्सीन वैक्सीन (फाइल फोटो)

पंकज उपाध्याय

  • मुंबई ,
  • 26 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST
  • BMC को मिला वैक्सीन का स्टॉक
  • कोविशील्ड की 1.5 लाख डोज मिली
  • कोवैक्सीन की 8 हजार डोज मिली

देश भर में कोरोना टीकाकरण अभियान के बीच मुंबई के कई केंद्रों में वैक्सीन की कमी देखी गई. इस बीच रविवार को मुंबई को 1.5 लाख कोविशील्ड वैक्सीन की डोज मिली है. ऐसे में सोमवार से सभी टीकाकरण केंद्रों पर कोविशील्ड उपलब्ध होगी. हालांकि, अभी भी मुंबई में कोवैक्सीन वैक्सीन के सीमित स्टॉक के कारण केवल चुनिंदा केंद्रों में ही दूसरी खुराक उपलब्ध हो सकेगी. 

Advertisement

बता दें कि रविवार को BMC को 1.5 लाख कोरोना वैक्सीन का स्टॉक सप्लाई हुआ. ऐसे में अब अधिकांश केंद्रों पर जल्द ही टीकाकरण किया जाएगा. BMC को वैक्सीन की 1 लाख 58 हजार खुराक मिली है. सरकारी और निजी टीकाकरण केंद्रों में इसका वितरण शुरू हो गया है. इसके जरिए कम से कम तीन दिनों के लिए मुंबई में सुचारु रूप से टीकाकरण चल सकेगा. 

इस बीच, उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक में कोवैक्सीन का स्टॉक बहुत सीमित है. ऐसे में इस वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने वालों को वरीयता दी जाएगी. बता दें कि टीकाकरण अभियान के तहत, BMC और राज्य सरकार द्वारा 59 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं. वहीं 73 निजी अस्पतालों में कुल 132 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं. 

हालांकि, कोरोना का टीका सीमित मात्रा में उपलब्ध होने के कारण, समय-समय पर कुछ केंद्रों पर टीकाकरण को अस्थायी रूप से रोकना पड़ता है. इसीलिए टीके के उपलब्ध स्टॉक को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण अभियान की योजना दैनिक आधार पर बनाई जा रही है. 

Advertisement

BMC को कोविशील्ड वैक्सीन की 1 लाख 50 हजार खुराक और कोवैक्सीन वैक्सीन की 8 हजार खुराक मिली है. यह स्टॉक BMC के कांजुरमार्ग के वैक्सीन स्टोरेज सेंटर में ले जाया गया है. यहीं से टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement