बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे का निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे का दिल्ली में निधन हो गया है. हरद्वार दुबे 74 वर्ष के थे और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम बीजेपी नेताओं ने दुख प्रकट किया है.

Advertisement
बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरद्वार दूबे का निधन बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरद्वार दूबे का निधन

शिल्पी सेन

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे का दिल्ली में निधन हो गया है. हरद्वार दुबे 74 वर्ष के थे और दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आगरा के रहने वाले हरद्वार दुबे की तबियत रविवार को अचानक बिगड़ी थी जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वह यूपी में संगठन में भी कई पदों पर रहे थे.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया, 'माननीय राज्यसभा सांसद, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार हरिद्वार दुबे जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!'

बीजेपी नेताओं ने जताया शोक

आगरा की राजनीति में सक्रिय रहे पूर्व राज्यमंत्री दुबे दो बार विधायक भी रहे थे. उनके निधन पर बीजेपी नेताओं ने दुख जताया है. मेरठ से बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, मा० राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को सम्बल प्रदान करें.विनम्र श्रद्धांजलि.' 

Advertisement

फतेहपुर सीकरी से बीजेपी सांसद राकुमार चाहड़ ने लिखा, 'भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य श्री हरद्वार दुबे जी के निधन का दुखद समाचार मिला. यह भाजपा परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों को यह कष्ट सहने का साहस दें.विनम्र श्रद्धांजलि. ॐ शांति.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement