निष्पक्ष तरीके से होते बंगाल चुनाव तो 30 सीटें भी न जीत पाती BJP: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उप-चुनाव होने वाले हैं. इस सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) खुद मैदान में हैं.

Advertisement
बंगाल की मुख्यमंंत्री ममता बनर्जी बंगाल की मुख्यमंंत्री ममता बनर्जी

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST
  • भवानीपुर उप-चुनाव से पहले BJP पर बरसीं ममता
  • 'निष्पक्ष तरीके से होते चुनाव तो बीजेपी 30 सीटें भी न हीं मिलतीं'

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उप-चुनाव होने वाले हैं. इस सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) खुद मैदान में हैं. उन्होंने भवानीपुर की जनता को संबोधित करते हुए गुरुवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला और दावा किया कि यदि निष्पक्ष तरीके से चुनाव हुए होते तो बीजेपी 30 सीटें भी न जीत पाती. ममता ने साथ ही यह भी कहा कि भवानीपुर एक मिनी इंडिया है, जहां पर सभी जाति और धर्म के लोग एक साथ रहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं भवानीपुर की आभारी हूं. उन्होंने मेरी मदद की.

Advertisement

ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ''बी से भवानीपुर होता है और बी से ही भारत माता भी होता है. मैंने दक्षिणी कोलकाता की सीट से छह बार चुनाव लड़ा है और आपने हर बार मुझे आशीर्वाद भी दिया. 2021 साल 2011 की पुनरावृत्ति है जहां मैंने उप-चुनाव लड़ा था.''

बीजेपी पर हमला बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अगर बंगाल चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से होते तो बीजेपी 30 सीटें भी पार नहीं कर पाती. दिल्ली के सभी नेता दैनिक यात्रियों की तरह कोलकाता आए थे. उन्होंने यह भी कहा कि जब नंदीग्राम में मुझे चोट लगी तो किसी ने मुझे व्हीलचेयर का इस्तेमाल करने को कहा. मैंने व्हीलचेयर के बारे में सोचा, लेकिन हेलीकॉप्टर की सवारी करना मुश्किल था.

बंगाल की मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कई बार उन्हें मारने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा, ''मैंने 30 साल तक सीपीएम से लड़ाई लड़ी. बीजेपी ने साजिश रचने की भी कोशिश की, लेकिन हम जीत गए. मैंने 221 सीटें जीतने के बारे में सोचा था, लेकिन हमें 213 सीटें मिली हैं. अब कुछ हमारे साथ जुड़ गए हैं और अब लगभग 221 हो गई हैं.''

Advertisement

पश्चिम बंगाल में हो रही बारिश के बीच ममता बनर्जी ने लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि बहुत बारिश हो रही है. चुनाव के दिन भी बारिश होगी. फिर चाहे तूफान आए या हुरिकेन आए, लेकिन आपसे निवेदन है कि मेरी सीट का सवाल है. बाहर निकलकर वोट जरूर दें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement