आजतक के खास शो 'हल्ला बोल' में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया से सवाल पूछा गया. उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी ने अमेरिका में कौन-सी ऐसी देश विरोधी बातें कहीं जो आपकी पार्टी के नेता उन्हें देशद्रोही बता रहे हैं.
गौरव भाटिया ने कहा कि मैं पहले अपनी आपत्ति दर्ज करता हूं कि नेता प्रतिपक्ष भारत के लोकतंत्र को कोई पप्पू बुलाए, ये गलत बात है और ये गलत काम अंकल सैम ने किया और एक अंकल सैम अमेरिका में भी हैं, वो पप्पू बुला रहे थे. ये अच्छा नहीं लगा किसी को. लेकिन भारतीय राजनीति, अगर कोई काला धब्बा है तो वो राहुल गांधी हैं. मैं आपको बताता हूं कि वो कंफ्यूज लीडर भी हैं और भ्रष्ट लीडर भी हैं. एक नेता प्रतिपक्ष को इतना परिपक्व होना चाहिए कि वह अगर विदेशी धरती पर जाता है तो तथ्यात्मक तौर पर उसे गलत नहीं होना चाहिए. दूसरी बात वो भारत की छवि को उभार रहा है या उसकी छवि पर काला धब्बा, ग्रहण बना जाता है जैसे राहुल गांधी.
उन्होंने कहा कि अब मैं आपको कुछ आंकड़े देते हूं अमेरिका में इकोनॉमी का ग्रोथ रेट क्या है. आईएमएफ की रिपोर्ट है जुलाई 2024 की और ये आंकड़े देखिए, भारत की ग्रोथ रेट 2023 में 8.2% अमेरिका की 2.5 प्रतिशत मतलब एक तिहाई से भी काम और चीन की, जिसकी बिन हमेशा राहुल बजाते रहते हैं. उसकी ग्रोथ रेट 5.2 प्रतिशत है. 2024 में 7 प्रतिशत भारत, अमेरिका 2.6 प्रतिशत और चाइना 5 प्रतिशत. पहले पहले आप जिस भारत से आते हैं, यहां के आप नेता प्रतिपक्ष हैं. भारत का सम्मान कीजिए और देश को बताएं कि विपरीत परिस्थितियों में, जब हर देश पर संकट आया. तब भारत पूरे विश्व पटल पर प्रमुख भूमिका निभा रहा है. ये नरेंद्र मोदी का नेतृत्व है.
राहुल गांधी देते हैं अनर्गल बयान: BJP नेता
दूसरी बात आप जानते हैं ये राहुल गांधी अनर्गल बयान देते हैं विदेशी यात्राओं पर. इससे पहले भी उन्होंने एक बार कहा था कि अमेरिका, रूस और यूके को हस्तक्षेप करना चाहिए हमारे लोकतंत्र में. ये पूछा जाएगा कि हमारी संप्रभुता का क्या. और चीन... राहुल गांधी को कहते सुना है कि भारत में लोकतंत्र खत्म है तो मैं पूछा ना चाहता हूं कि चीन में जो लोकतंत्र है. उसके बारे में आपको पता नहीं है क्या. वहां बिगर मुस्लिम गायब हो गए, लेकिन कोई उफ्फ तक नहीं कर पाया. हमारे यहां देखिए, वरिष्ठ संवैधानिक पदों पर मुसलमान हैं, सिख, ईसाई हैं. ये हमारी विविधता है. विविधता में भी हमारी एकता है.
'कितना मजबूत है भारत को लोकतंत्र'
दूसरी लोकतंत्र मोदी जी को रोज कोसते हैं ये लोग, पता नहीं क्या-क्या बोला है. एक बार चाइना के नेता को गलत बोलकर देखें तो पता चलेगा की भारत का लोकतंत्र कितना मजबूत है. वहां के मंत्री, उद्योगपति गायब हो जाते हैं और ऐसे चीन की आप तारीफ करते हैं और आलोचना करते हैं भारत की, लेकिन मैं एक बात जानना चाहता हूं कि राहुल गांधी देश से प्यार करते हैं या...
'क्यों सार्वजनिक नहीं किया MoU'
उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस सरकार में चीन से एक एमओयू साइन किया था. क्या हम लोगों के ये जानने का हक नहीं है कि उस एमओयू में क्या था. हर बार भारत को गलत बोला और चीन का समर्थन करना. मैं पूछता हूं कि दस सालों में राहुल और सोनिया गांधी का कोई एक भाषण बताइए जब उन्होंने चीन की आलोचना की हो. राहुल गांधी हमारी सेना का मनोबल तोड़ते हैं. एमओयू सार्वजनिक क्यों नहीं किया.
aajtak.in