चेन्नई: BJP की महिला नेता खुशबू सुंदर को एयरपोर्ट पर नहीं मिली व्हीलचेयर, Air India से की शिकायत

एक्टर से पॉलिटिशियन बनीं दक्षिण भारत अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने एयर इंडिया को मेंशन करते हुए एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने चेन्नई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर न मिलने के कारण 30 मिनट तक इंतजार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उन्हें लिगामेंट में चोट होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisement
खुशबू सुंदर (File Photo) खुशबू सुंदर (File Photo)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता खुशबू सुंदर को चेन्नई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने अपनी परेशानी की शिकायत एअर इंडिया से की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'प्रिय एअर इंडिया आपके पास घुटने की चोट वाले यात्री को ले जाने के लिए बुनियादी सुविधा व्हीलचेयर नहीं है. मुझे लिगामेंट में चोट होने के बावजूद चेन्नई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर के लिए आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा. मुझे यकीन है कि आप बेहतर कर सकते हैं.'

Advertisement

खुशबू सुंदर के ट्वीट पर एयर इंडिया का जवाब भी आया है. उन्होंने कहा कि आपके अनुभव के बारे में जानकर हमें अत्यंत खेद हुआ है. हम इस मामले को तुरंत चेन्नई हवाईअड्डा पर तैनात अपनी टीम को बता रहे हैं.

दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री खुशबू सुंदर साल नवंबर 2014 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं. इससे पहले वो 2010 से लेकर जून 2014 तक डीएमके में रही थीं. खुशबू की लोकप्रियता ही थी कि साल 2010 में उन्हें खुद डीएमके चीफ करुणानिधि पार्टी में लेकर आए थे. चार साल बाद ही खुशबू सुंदर ने डीएमके छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. साल 2014 में वह सोनिया गांधी से मिलने के बाद कांग्रेस में शामिल हुई थीं. हालांकि कांग्रेस में रहते उन्हें न तो 2019 लोकसभा चुनाव का टिकट मिला और न ही राज्यसभा के लिए चुना गया. बाद में उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया.

Advertisement

खुशबू काफी फेमस एक्ट्रेस हैं. तमिलनाडु के आसपास के राज्यों में भी खुशबू का लोगों में काफी क्रेज था. कंपनियों ने तो उनके नाम पर अपने प्रोडक्ट्स तक नामकरण कर दिया था. खुशबू का असली नाम नखत खान है. फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन खुशबू' की पहली फिल्म थी. जिसके बाद उन्होंने 'कालिया', 'लावारिस', 'दर्द का रिश्ता' और 'नसीब' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया. लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुशबू कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. साल 1986 में खुशबू ने तमिल फिल्मों की तरफ रुख किया. उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.

खुशबू इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनका मंदिर बनाया गया था. साल 1990 में जब खुशबू ऊंचाइयों को छू रही थीं. उस समय में कलाकारों के मंदिर बनवाने का काफी ट्रेंड चला था. लेकिन कलाकारों के मंदिर बनवाने का ट्रेंड सिर्फ एक्टर्स के लिए था. उन दिनों खुशबू लोगों के दिलों पर राज कर रही थीं और फैंस ने भी अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस का मंदिर बनाकर हर किसी को चौंका दिया था. खुशबू का मंदिर तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में बनाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement