कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बसवराज बोम्मई ने कैबिनेट में शामिल 29 मंत्रियों को उनका मंत्रालय सौंप दिया है. सीएम बोम्मई ने फाइनेंस मंत्रालय अपने पास रखा है जबकि अरागा जनेंद्र को गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जहां सीएम ने वित्त, बेंगलुरु विकास और कैबिनेट मामलों के प्रमुख विभागों को अपने पास रखा है, वहीं, बीजेपी के कोर विधायकों को बोम्मई के मंत्रिमंडल में प्रमुख स्थान मिले हैं.
सरकार की अधिसूचना के अनुसार सुनील कुमार को ऊर्जा और बिजली विभाग दिया गया है. पहली बार मंत्री बने बी सी नागेश को प्राथमिक शिक्षा विभाग दिया गया है, जबकि आरागा ज्ञानेंद्र को गृह विभाग दिया गया है.केएस ईश्वरप्पा को ग्रामीण विकास और पंचायत राज विकास मंत्रालय दिया गया है. वहीं, बी श्रीरामुलु को परिवहन और अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्रालय सौंपा गया है.
बता दें कि नई कैबिनेट में 7 मंत्री ओबीसी, 3 एससी, 1 एसटी, 7 वोकॉलिगा, 8 लिंगायत समुदाय से हैं, जबकि एक महिला मंत्री बनाई गई है. बसवराज बोम्मई ने हाल ही में नई दिल्ली का दौरा किया था, जिसके बाद ही मंत्रिमंडल के नाम पर मुहर लग पाई. कर्नाटक में हाल में बीएस. येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद पार्टी की ओर से बसवराज बोम्मई को राज्य की कमान दी गई. बसवराज बोम्मई के पिता भी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
नागार्जुन