BJP ने ममता बनर्जी को बताया कलंक, TMC बोली- महिलाएं ममता राज में सबसे ज्यादा सुरक्षित

बीजेपी ने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि महिलाओं का उत्पीड़न पश्चिम बंगाल में आम हो रहा है. महिला के नाम पर ममता बनर्जी कलंक हैं. उनको इस्तीफा दे देना चाहिए. लेकिन यह ममता बनर्जी खुद महिला होकर भी महिलाओं का उत्पीड़न नहीं रोक रहीं हैं. महिलाओं का उत्पीड़न हो यह कलंक है.

Advertisement
संदेशखली में प्रदर्शन करती महिलाएं. संदेशखली में प्रदर्शन करती महिलाएं.

सौरभ कुमार / राजेश साहा / हिमांशु मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

संदेशखली में महिलाओं को प्रताड़िता करने के आरोप पर बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा है कि ममता बनर्जी के शासन में एक खास समुदाय को खुली छूट दी गई है. महिलाओं का उत्पीड़न पश्चिम बंगाल में आम हो रहा है. महिला के नाम पर ममता बनर्जी कलंक हैं. उनको इस्तीफा दे देना चाहिए. लेकिन यह ममता बनर्जी खुद महिला होकर भी महिलाओं का उत्पीड़न नहीं रोक रहीं हैं. महिलाओं का उत्पीड़न हो यह कलंक है. इस पर टीएमसी ने पलटवार करते हुए कहा है कि महिलाएं ममता राज में सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं.

Advertisement

ममता बनर्जी पीड़ित महिला के साथ नहीं

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्त गौरव भाटिया ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की महिलाएं कह रही हैं, जंगलराज ममता राज जैसा होता है. पश्चिम बंगाल वह प्रदेश है, जो सरकार बलात्कारियों को संरक्षण दे पुलिस को कमजोर करे. ममता बनर्जी पीड़ित महिला के साथ नहीं हैं, बल्कि TMC के गुंडे के साथ हैं. कलकत्ता हाईकोर्ट ने कल यानी 13 फरवरी को इस मामले का संज्ञान लिया है. कोर्ट ने कहा कि संदेशखली में महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया, इसकी जानकारी अखबार के माध्यम से मिला जो जनजातीय समुदाय की है. हमारा सवाल है कि ममता बनर्जी को हिंदुओ से इतनी नफरत क्यों हैं, जनजातीय से आपको नफरत क्यों हैं. उनकी जमीन का बंदूक की नोक पर ट्रांफर क्यों किया जा रहा है.

Advertisement

पीड़ित महिला के खिलाफ FIR का दावा

गौरव भाटिया ने आगे कहा कि नेशनल कमीशन ऑफ वूमेन ने अपनी टीम भेजी और उनको अपना काम नहीं करने दिया जा रहा है. पीड़ित महिला के परिवार के लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई जा रही है, ताकि उनकी आवाज दबाई जा सके. उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज चल रहा है, हमारी बहनों से साथ दुराचार किया गया है, जो जनजातिय समुदाय से आती हैं. गुंडे बंदूक की नोक पर गलत काम कर रहे हैं. टीएमसी के लोग चुप हैं ये बहुत ही चिन्ताजनक है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement