पुणे के लोनावला इलाके में भुशी बांध के बैकवाटर के पास स्थित झरने में एक महिला और दो लड़की के डूबने की घटना सामने आई है. इस घटना में 40 वर्षीय महिला और एक 13 वर्षीय और एक 8 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. यहां एक परिवार बारिश के दिन का आनंद ले रहा था तभी वे भुशी डैम में बह गए. बताया जा रहा है कि 4-9 वर्ष के तीन बच्चे लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
भुशी डैम ओवरफ्लो हो गया है और पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है, तभी ये चौकानेवाली घटना सामने आई है. मसलन, स्थानीय पुलिस ने कहा कि अंसारी परिवार डैम में बह गया है. अंसारी परिवार भुशी बांध के ऊपर जंगल में स्थित बैक वॉटर पर बरसात के दिन का आनंद ले रहा था. लोनावला पुलिस ने जानकारी दी कि पांच लोग भुशी बांध में बह गए.
बड़ी संख्या में लोनावला पहुंच रहे पर्यटक
राज्य के कोने-कोने से पर्यटक लोनावला आ रहे हैं. इस बीच यह घटना रविवार दोपहर 1.30 बजे हुई, जिसके बाद बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया कि घटना में 6 वर्षीय दो लड़कियां और 4 वर्षीय एक लड़का लापता हैं. वहीं 40 वर्षीय महिला और 13 वर्षीय लड़का का शव बरामद कर लिया गया है.
तीन बच्चा लापता है, तलाशी अभियान जारी
स्थानीय एसपी ने एक बयान में बताया कि ऐसा लगता है कि वे एक ही परिवार के सदस्य हैं और भुशी बांध से लगभग दो किलोमीटर दूर झरने में फिसल गए, जहां वे डूब गए. इस घटना में बच्चे लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
श्रीकृष्ण पांचाल