भोपाल में तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को कुचला, एक की हालत गंभीर, अस्पताल में एडमिट

रॉन्ग साइड से आ रही एक कार चालक ने करीब 4 बजे सुबह दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. यह पूरी घटना रोशनपुरा चौराहे के पास हुई, जिसका दिल दहलाने वाला CCTV फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार युवकों को कुछ दूरी तक घसीटती हुई आगे बढ़ी और फिर ऊपर चढ़ा दी.

Advertisement
पुलिस (प्रतिकात्मक तस्वीर) पुलिस (प्रतिकात्मक तस्वीर)

अमृतांशी जोशी

  • भोपाल,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

भोपाल के रोशनपुरा चौराहे के पास शुक्रवार सुबह करीब चार बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने दो युवकों को टक्कर मार दी. यह कार रॉन्ग साइड से आ रही थी. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज अभी आईसीयू में चल रहा है. घटना का पूरी तरह दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कार ने टक्कर मारकर युवकों को कुछ दूरी तक घसीटा और फिर सड़क के ऊपर चढ़ गई.

Advertisement

घटना के दौरान, न्यू मार्केट के पास दुकान लगाने वाले अमित चौहान अपने दोस्तों के साथ चौराहे पर नाश्ता कर रहे थे और मस्ती कर रहे थे. इस दौरान वहां से गुजर रही कार सवार कुछ लोग उनका वीडियो बनाने लगे. वीडियो बनाने से रोकने पर विवाद शुरू हो गया. विवाद के बाद कार सवार युवकों ने रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार से गाड़ी लेकर सीधे उन पर चढ़ाई कर दी.

यह भी पढ़ें: नारी शक्ति को सैल्यूट, आतंकियों पर वार, गोली का जवाब गोले से... भोपाल में PM मोदी की स्पीच की बड़ी बातें

एक युवक का आईसीयू में चल रहा इलाज

घटना के तुरंत बाद, आरोपी कार सवार फरार हो गए. घायल युवकों में से एक का इलाज अभी ICU में चल रहा है. पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए टीटी नगर थाना के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस चंद्रशेखर पांडे की देखरेख में FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP: शादी की खुशियां मातम में बदलीं... भोपाल फार्महाउस के पूल में डूबा 20 साल का युवक

CCTV फुटेज के जरिए आरोपी को तलाश रही पुलिस

पुलिस घटना की जांच के लिए CCTV फुटेज को बारीकी से खंगाल रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 281 और 125(a) के तहत मामला दर्ज किया है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और मामले में आगे की जानकारी दी जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement