कोलकाता के मशहूर भरतनाट्यम डांसर अमरनाथ घोष की अमेरिका में हत्या, हमलावर ने मारी कई गोली

कोलकाता के भरतनाट्यम और कुचुपुड़ी डांसर अमरनाथ घोष की अमेरिका में हत्या कर दी गई है. वह इवनिंग वॉक पर थे जब किसी अज्ञात हमलावर ने उन्हें कई गोली मारी. उनकी दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस बारे में विदेश मंत्री और पीएम मोदी से हस्तक्षेप की अपील की है.

Advertisement
अमरनाथ घोष अमरनाथ घोष

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

कोलकाता के भरतनाट्यम और कुचुपुड़ी डांसर अमरनाथ घोष की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू की किरदार के लिए मशहूर देवोलीना भट्टाचार्जी ने यह जानकारी दी.

देवोलीना भट्टाचार्जी ने बताया कि अमरनाथ घोष की मंगलवार शाम को मिसौरी के सेंट लुइस में हत्या कर दी गई थी. वह सेंट लुइस में वाशिंगटन विश्वविद्यालय से नृत्य में मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (एमएफए) की पढ़ाई कर रहे थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या, 50 बार किया गया हथौड़े से वार, MBA की पढ़ाई करने गया था युवक

अज्ञात हमलावर ने इवनिंग वॉक के दौरान मारी गोली

देवोलीना भट्टाचार्जी ने ने आगे बताया कि डांसर अमरनाथ घोष शाम की सैर पर थे. वॉक के दौरान ही उन्हें अज्ञात हमलावर ने कई बार गोली मारी. मौके पर ही उनके शरीर से बहुत ज्यादा खून बह गया था.

विदेश मंत्री, पीएम मोदी से हस्तक्षेप की अपील

भरतनाट्यम डांसर अमरनाथ घोष की मौत मामले को लेकर देवोलीना भट्टाचार्जी ने अमेरिका में भारतीय दूतावास, विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है. उन्होंने बताया कि घोष के दोस्तों ने उनके शव की पहचान की है लेकिन इस बारे में ज्यादा कोई अपडेट नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें: बिजनौर के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, परिजनों ने सरकार से लगाई शव वापस लाने की गुहार

Advertisement

माता-पिता की हो चुकी मृत्यु, अपने घर में थे इकलौते

देवोलीना भट्टाचार्जी ने बताया कि अमरनाथ घोष अपने परिवार में इकलौते थे. उनकी मां की तीन साल पहले मृत्यु हो गई थी. उनके बचपन में ही उनके पिता का निधन हो गया था. उन्होंने बताया कि अब घोष की अमेरिका में इवनिंग वॉक के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement