दिल्ली और एनसीआर के इलाकों से तो मानसून विदा ले चुका है लेकिन दक्षिण भारत के लोगों को अभी बारिश से होने वाली परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. सोमवार रात कर्नाटक के बेंगलुरु में एयरपोर्ट (Bangalore airport) के बाहर पानी भरने से परेशानी खड़ी हो गई. इसके बाद जिन यात्रियों को एयरपोर्ट में दाखिल होना था, उनको प्लेन से पहले ट्रैक्टर की सवारी करनी पड़ी. भारी बारिश की वजह से केरल में भी बुरा हाल है. वहां 3 लोगों की मौत भी हो गई है.
केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईएएल), बेंगलुरु के बाहर की सड़कें भारी बारिश के बाद जलमग्न हो गई थीं. इसके बाद वहां लोग परेशान दिखे. टर्मिनल के एंट्री पाइंट तक यात्रियों को लाने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा.
कुछ ही घंटों में पड़ी 93mm बारिश
जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट के इलाके में कुछ ही घंटों में 93mm बारिश हुई थी, जिसके बाद वहां पिक और ड्रॉप एरिया में पानी ही पानी हो गया. जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु एयरपोर्ट से उड़ने वाली 20 फ्लाइट इस बारिश की वजह से लेट हुईं. इसके साथ-साथ एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट्स भी प्रभावित हुईं. उसके बाद फ्लाइट सर्विस अब सामान्य है.
एयरपोर्ट के बाहर पानी भरने पर एयरपोर्ट प्रशासन का भी बयान आया. बताया गया कि ऐसा भारी बारिश की वजह से हुआ था. लेकिन ड्रेगेज सिस्टम ठीक से काम कर रहा था, जिसकी मदद से हालातों को जल्द सुधार लिया गया.
मौसम विभाग ने आज भी बारिश की चेतावनी दी, केरल में भी अलर्ट
मौसम विभाग ने बेलगवी, गडग, धारवाडी, उत्तर आंतरिक कर्नाटक के हावेरी जिले और चिक्कमगलुरु, शिवमोग्गा, कोडागु, हसन, कोलार, मैसूर, मांड्या, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु शहरी, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के तुमकुरु, चिक्काबल्लापुरा और रामनगर जिले में बारिश की चेतावनी दी है.
इसके अलावा मौसम विभाग ने केरल के सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. इसमें कहा गया था कि कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की में मंगलवार को भारी बारिश होगी. केरल में अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. सड़कों पर पानी भरे होने की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इतना ही नहीं लोग सड़क पर मछली पकड़ते दिख रहे हैं.
नागार्जुन