पश्चिम बंगाल सरकार में खेल मंत्री अरूप बिस्वास को चिटफंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए तलब किया है. प्रवर्तन निदेशालय ने अरूप बिस्वास को अलकेमिस्ट चिटफंड मामले में पेश होने के लिए कहा है. अरूप बिस्वास को ED ने कल (गुरूवार) अपने दिल्ली स्थित कार्यालय में बुलाया है.
पेश होने के लिए मांगा और समय
हालांकि सूत्रों ने बाताया कि बिस्वास ने ED के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है. बंगाल सरकार में मंत्री अरूप बिस्वास को अलकेमिस्ट चिटफंड मामले में ED ने समन भेजा है. आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बिस्वास अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष थे. चिटफंड मामले की जांच के दौरान कुछ संदिग्ध इनपुट मिले थे. इसी सिलसिले में बिस्वास को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है. उनसे फंड और पार्टी के खाते से लेनदेन के संबंध में पूछताछ की जानी है.
कई मामलों की हो रही है जांच
आपको बता दें कि बंगाल में ईडी कई मामलों की जांच कर रही है. हाल ही में ईडी ने बंगाल राशन वितरण घोटाला मामले में पूछताछ में पेश होने के लिए पश्चिम बंगाल के फरार टीएमसी नेता शाहजहां शेख को चौथा समन जारी किया था. ईडी के अनुसार पश्चिम बंगाल के राशन वितरण घोटाले में करीब 10 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. इस मामले में ईडी ने सबसे पहले बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया था. बाद में टीएमसी नेता शाहजहां शेख और बनगांव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आद्या की भी संलिप्तता भी सामने आई.
इसी सिलसिले में 5 जनवरी को ईडी की टीम जब शाहजहां शेख के आवास पर छापा मारने पहुंची तो वहां कुछ लोगों ने ईडी के अधिकारियों पर हमला कर दिया था.
बीते महीने ईडी की एक टीम अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस के दो ठिकानों तो वहीं दूसरी टीम मंत्री तापस रॉय के ठिकाने पर रेड डालने पहुंची थी. इसके अलावा ईडी ने उत्तरी दमदम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और टीएमसी नेता सुबोध चक्रवर्ती के आवास पर भी छापेमारी की थी.
राजेश साहा