Haldwani Riots: बनभूलपुरा दंगे पर बड़ा एक्शन, अब्दुल मलिक और बेटे की संपत्ति कुर्क

बनभूलपुरा दंगे में भगोड़े अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के बनभूलपुरा स्थित घर की कुर्की की जा रहा है. इस मौके पर हल्द्वानी के एसपी हरबंस सिंह, लालकुआं की सीओ संगीता, हल्द्वानी के तहसीलदार सचिन और अन्य की टीमें मौजूद हैं.

Advertisement
हलद्वानी हिंसा हलद्वानी हिंसा

अंकित शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा को एक हफ्ते से अधिक दिन हो गए हैं. लेकिन अब भी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच हल्द्वानी के बनभूलपुरा दंगों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इन दंगों में शामिल अब्दुल मलिक और उसके बेटे की संपत्ति की कुर्की कर ली गई है. 

बनभूलपुरा दंगे में भगोड़े अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के बनभूलपुरा स्थित घर की कुर्की की जा रहा है. इस मौके पर हल्द्वानी के एसपी हरबंस सिंह, लालकुआं की सीओ संगीता, हल्द्वानी के तहसीलदार सचिन और अन्य की टीमें मौजूद हैं.

Advertisement

बता दें कि 8 फरवरी को हुई हिंसा के दौरान गोली लगने से घायल एक और शख्स की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का नाम मोहम्मद इसरार (50) था, जिसका सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसरार के अलावा इस हिंसा में 5 और लोगों की मौत हुई थी.

क्या है मामला?

बनभूलपुरा में जिस जमीन से अतिक्रमण हटाया गया था, वहां हिंसा के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक पुलिस चौकी खोलने का ऐलान किया था. उनके ऐलान के 24 घंटे के अंदर ही वहां चौकी खोली जा चुकी है. इस चौकी का उद्घाटन दो महिला पुलिसकर्मियों ने किया है. इसमें एक हेड कांस्टेबल, चार कांस्टेबल और कुछ प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के जवान तैनात किए गए हैं. बता दें कि हिंसा की शुरुआत अतिक्रमण वाली जगह से मदरसा हटाने के बाद हुई थी.

Advertisement

हिंसा के दौरान घायल हुआ था इसरार

पुलिस के मुताबिक हिंसा में घायल हुए इसरार की इलाज के दौरान मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसरार उन 3 लोगों में शामिल था, जो उग्र भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एसएसपी ने बताया कि इसरार की मौत के बाद संघर्ष में मरने वालों की संख्या 6 हो गई है.

इन 6 आरोपियों की हुई थी गिरफ्तारी

हल्द्वानी हिंसा के मामले में छह और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक नई गिरफ्तारियों के बाद हिंसा के सिलसिले में पकड़े गए लोगों की कुल संख्या 36 हो गई है. गिरफ्तार किए गए लोगों में शोएब, भोला उर्फ सोहेल, समीर पाशा, जुनैद, साहिल अंसारी और शाहनवाज शामिल हैं.

मुख्य आरोपी से की जाएगी रिकवरी

हल्द्वानी में बनभूलपुरा इलाके में 8 फरवरी को अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन और पुलिस की टीम पर पथराव और आगजनी के दौरान नगर निगम और सरकारी संपत्ति का भारी नुकसान हुआ था. इसका आकलन करने के बाद नगर निगम ने मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को नुकसान की भरपाई के लिए वसूली नोटिस जारी किया था. नगर निगम ने आरोपी को 15 फरवरी तक भरपाई की रकम 2.45 करोड़ रुपए अदा करने को कहा है. डेडलाइन के उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement