पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग वाली याचिका पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से 3 हफ्ते का समय मांगा है. इस पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एसए बोबड़े ने पूछा कि आखिर तीन हफ्ते क्यों मांग रहे हैं, आपने 26 जनवरी से पहले की बात कही थी.
सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को बलवंत सिंह राजोआना पर फैसला लेने के लिए आखिरी मौका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते का समय दिया है. अब सुनवाई दो हफ्ते के लिए टल गई है. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि केंद्र सरकार बलवंत सिंह राजोआना की अर्जी पर 26 जनवरी तक फैसला करे, जिसमें उसने सजा कम करने का अनुरोध किया है
बलवंत सिंह करीब 25 साल से जेल में है. साल 1995 में चंडीगढ़ स्थित सचिवालय के सामने हुए बम धमाकों में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी. राजोआना की दया याचिका राष्ट्रपति के पास 9 साल से लंबित है.
संजय शर्मा