बलवंत सिंह राजोआना केस में SC ने केंद्र को दिया आखिरी मौका

सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को बलवंत सिंह राजोआना पर फैसला लेने के लिए आखिरी मौका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते का समय दिया है. अब सुनवाई दो हफ्ते के लिए टल गई है.

Advertisement
बलवंत सिंह राजोआना (फाइल फोटो) बलवंत सिंह राजोआना (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST
  • केंद्र ने मांगा था तीन हफ्ते का समय
  • SC ने दिया दो हफ्ते का आखिरी मौका

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग वाली याचिका पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से 3 हफ्ते का समय मांगा है. इस पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) एसए बोबड़े ने पूछा कि आखिर तीन हफ्ते क्यों मांग रहे हैं, आपने 26 जनवरी से पहले की बात कही थी.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को बलवंत सिंह राजोआना पर फैसला लेने के लिए आखिरी मौका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते का समय दिया है. अब सुनवाई दो हफ्ते के लिए टल गई है. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि केंद्र सरकार बलवंत सिंह राजोआना की अर्जी पर 26 जनवरी तक फैसला करे, जिसमें उसने सजा कम करने का अनुरोध किया है

बलवंत सिंह करीब 25 साल से जेल में है. साल 1995 में चंडीगढ़ स्थित सचिवालय के सामने हुए बम धमाकों में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी. राजोआना की दया याचिका राष्ट्रपति के पास 9 साल से लंबित है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement