एक तरफ देश में जहां बाबा साहब भीम राव आंबेडकर को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. वहीं, इसी बीच अहमदाबाद के खोखरा में बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति खंडित किए जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार के.के. शास्त्री कॉलेज के पास जयंतीलाल वकील की चाली के बाहर की तरफ रखी हुई आंबेडकर की मूर्ति के नाक के हिस्से को बदमाशों ने खंडित कर दिया.
मूर्ति खंडित होने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में भीड़ भी एकत्रित हो गई और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगी. वहीं, खबर लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. फिलहाल पुलिस द्वारा भीड़ को समझाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 'लोकतंत्र का गला घोंट रही है सरकार...', सचिन पायलट ने अंबेडकर के अपमान पर BJP को घेरा
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मामले में पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद शहर में सोमवार को सुबह अज्ञात लोगों ने बाबासाहेब आंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, जबकि आरोपियों की पहचान के लिए आस-पास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
पुलिस इंस्पेक्टर एनके रबारी ने बताया कि अहमदाबाद शहर के खोखरा इलाके में केके शास्त्री कॉलेज के सामने स्थित बाबासाहेब आंबेडकर की मूर्ति पर कुछ अज्ञात लोगों ने नाक और चश्मे को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना सोमवार सुबह 8 बजे से पहले हुई.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 298 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को अपवित्र करना) के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
अतुल तिवारी