मर्सिडीज बेंज को ऑटो रिक्शावाले ने लगाया धक्का, वजह हैरान कर देगी

लाल रंग की मर्सिडीज बेंज खराब हो गई थी. इसके बाद ऑटो वाले ने कीमती कार को अपने पैर से धक्का लगाया. तभी किसी ने यह वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मर्सिडीज बेंज आगे है और ऑटो वाला उसे पीछे से धक्का मार रहा है.

Advertisement
मर्सिडीज बेंज को धक्का देता ऑटोवाला. मर्सिडीज बेंज को धक्का देता ऑटोवाला.

पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

आमतौर पर आपने देखा होगा कि कार खराब हो जाती है तो उसे किसी दूसरी गाड़ी के जरिए खींचकर एक से दूसरी जगह ले जाया जाता है, या फिर गाड़ी को क्रेन के जरिए ले जाया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि किसी कार को ऑटो से धक्का मारकर ले जाया जा रहा हो? यदि नहीं तो आज देख लीजिए. एक वायरल वीडियो में सामने आया है कि मर्सिडीज को ऑटोवाला अपने पैर से धक्का देते नजर आ रहा है. पुणे (महाराष्ट्र) शहर का यह वीडियो बताया जा रहा है. 

Advertisement

सबसे बड़ी बात यह है कि यह कोई आम कार नहीं है. बल्कि जो कार वीडियो में दिखाई दे रही है वह मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) कार है. लाखों की कीमत वाली इस कार को धक्का मारते ऑटो वाले के वीडियो कों लाखोंं लोग देख चुके हैं. हजारों की संख्या में लाइक और कमेंट भी आ चुके हैं. 

देखें वीडियो...

 

 

लाल रंग की मर्सिडीज बेंज हो गई थी खराब

बताया गया कि पुणे के कोरेगांव पार्क एरिया में लाल रंग की मर्सिडीज बेंज कार खराब हो गई थी. इसके बाद ऑटोवाले ने मर्सिडीज को अपने पैर से धक्का दिया. तभी किसी ने यह वीडियो बना लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मर्सिडीज बेंज आगे है और ऑटोवाला उसे पीछे से पैर से धक्का मार रहा है.

Advertisement

लोग ले रहे मजे

मर्सिडीज बेंज के इस वीडियो के देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट करके और अलग-अलग तरह के कैप्शन डालकर वीडियो शेयर कर रहे हैं. कोई मर्सिडीज बेंज का मजाक उड़ा रहा है तो कोई ऑटोवाले की शाबासी दे रहा है. कोई कह रहा है कि मर्सिडीज का तेल खत्म हो गया, जिसके बाद ऑटोवाला उसकी मदद कर रहा है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement