दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सरेंडर की डेडलाइन से सिर्फ 3 दिन पहले राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. इस पर अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान ईडी के वकील ने केजरीवाल की जमानत का विरोध किया. केजरीवाल ने नियमित जमानत और अंतरिम जमानत दोनों की मांग की थी. उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत मांगी और केजरीवाल ने मेडिकल आधार पर 7 दिनों की अंतरिम जमानत भी मांगी.
1 जून को अंतरिम तो 7 जून को नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई
अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. ईडी की तरफ से पेश वकील एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल हर जगह चुनाव प्रचार और रैली कर रहे हैं. हम उनकी रेगुलर और अंतरिम जमानत पर अपना जवाब दाखिल करेंगे. इसके बाद कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया. केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यू कोर्ट 1 जून को सुनवाई करेगा, जबकि नियमित जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यू कोर्ट 7 जून को सुनवाई करेगा. नियमित जमानत याचिका पर ईडी के 7 जून तक जवाब दाखिल करने की मांग को स्वीकार करते हुए अदालत केजरीवाल की नियमित जमानत पर सुनवाई करने का फैसला किया है.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी हैं और मार्च से तिहाड़ जेल में बंद थे. पिछले दिनों उन्हें लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है.
1 जून तक मिली है अंतरिम जमानत
बेंच ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाला मामला पहले ही सुना जा चुका है और पहले से ही एक अलग बेंच द्वारा आदेश के लिए रिजर्व रखा गया है. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को मौजूदा आम चुनावों के प्रचार के लिए 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी थी, जिसकी समय सीमा 1 जून को खत्म हो रही है और उन्हें 2 जून तक आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया था.
'मेडिकल चेकअप के लिए वक्त चाह रहे थे केजरीवाल'
अरविंद केजरीवाल ने अपनी याचिका में कहा, "बिना वजह के वजन कम होना जिंदगी के लिए खतरा पैदा करने वाली बीमारियों का लक्षण है. मेरे हेल्थ की यह स्थिति आंशिक रूप से जेल अधिकारियों के कठोर व्यवहार की वजह से है. जमानत का एक और सप्ताह मुझे हेल्थ से जुड़ी परेशानियों का जायजा लेने की अनुमति देगा."
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने उठाई मुआवजे की मांग
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अपनी अंतरिम जमानत का उपयोग केवल चुनाव प्रचार के लिए किया है और जिसके लिए उन्हें बहुत कम समय के दौरान दिल्ली और पूरे भारत में व्यापक रूप से यात्रा करनी पड़ी है. इसके नतीजे में स्वास्थ्य संबंधी चिंताजनक जटिलताओं के बावजूद, उनके पास मैक्स हॉस्पिटल के एक सीनियर डॉक्टर द्वारा अपने घर पर स्वास्थ्य जांच कराने का ही समय था.
21 मार्च से जेल में थे सीएम केजरीवाल
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इससे पहले ईडी ने उन्हें मामले में पूछताछ के लिए 9 समन जारी किए थे. हालांकि, केजरीवाल किसी भी समन पर पेश नहीं हुए थे. केंद्रीय जांच एजेंसी का आरोप है कि वह घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता थे और सीधे तौर पर शराब कारोबारियों से रिश्वत मांगने में शामिल थे. इन आरोपों को खारिज करने वाली AAP कहती रही है कि दिल्ली में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा और मुख्यमंत्री केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे.
यह भी पढ़ें: वाटर क्राइसिस पर कोहराम! केजरीवाल सरकार ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, बूंद-बूंद पानी के लिए दिल्लीवालों का दुख देखिए
पंकज जैन / सृष्टि ओझा / संजय शर्मा