करवा चौथ के मौके पर कर्तव्य पथ पर अपनी 'हमसफर' के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, Video

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अनुराग ठाकुर अपनी पत्नी के साथ कर्तव्य पथ पर चलते दिख रहे हैं. इस कर्तव्य पथ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने किया था.

Advertisement
कर्तव्य पथ पर अपनी पत्नी के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कर्तव्य पथ पर अपनी पत्नी के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अनुराग ठाकुर अपनी पत्नी के साथ कर्तव्य पथ पर चलते दिख रहे हैं. करवा चौथ के मौके पर केंद्रीय मंत्री ने खुद ट्विटर पर अपना ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अनुराग की पत्नी हाथ में पूजा की थाली लेकर चल रही हैं. 

Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए अनुराग ठाकुर ने लिखा है कि कर्तव्य पथ...एक सफर, हमसफर के साथ. अब जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया था. असल में नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) ने राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. उसके बाद से ही दिल्ली में आकर्षण का नया केंद्र कर्तव्य पथ बन गया था. नाम बदलने के बाद से यहां पर अब सुविधाएं भी ज्यादा मिलने लगी हैं. इसी वजह से कई लोग सिर्फ कर्तव्य पथ पर चलने के लिए दूर से आ रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी करवा चौथ के मौके पर कर्तव्य पथ पर चलते दिख गए.

कर्तव्य पथ की खास बात ये भी है कि इस पूरे क्षेत्र में करीब 3.90 लाख वर्ग मीटर हरियाली है. पैदल यात्रियों के लिए नए अंडरपास बनाए गए हैं. शाम को इस इलाके को जगमगाने के लिए आधुनिक लाइट्स का भी इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा कर्तव्य पथ के आसपास ही कई फूड स्टाल भी शुरू हो चुके हैं. बेहतर पार्किंग और दूसरी सुविधाएं भी लोगों को मिलनी शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में इस समय कर्तव्य पथ आकर्षण का नया केंद्र बन चुका है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement