हाईवे पर बेकाबू हुई कार ने सामने से आ रही दूसरी कार को मारी टक्कर, 3 की मौत, VIDEO

आंध्र प्रदेश में भीषण हादसा हुआ है. यहां हाईवे पर बेकाबू हुई एक कार ने रॉन्ग साइड में घुसकर सामने से आ रही दूसरी कार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल भी हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
आंध्र प्रदेश में दो कारों में भीषण टक्कर, 3 की मौत आंध्र प्रदेश में दो कारों में भीषण टक्कर, 3 की मौत

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां हाईवे पर चल रही एक कार बेकाबू हो गई और लेन तोड़कर दूसरी लेन में चली गई, जहां सामने से आ रही गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.  

यह घटना ईस्ट गोदावरी जिले के देवरापल्ली मंडल की है. यहां दोपहर करीब दो बजे बेकाबू हुई कार दूसरी लेन में घुस गई और सामने से आ रही गाड़ी में घुस गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे सामने से आ रही कार का ड्राइवर अचानक हैरान रह गया, जब उसने देखा कि हाईवे पर उल्टी दिशा में कार आ रही है. 

Advertisement

इस दौरान उसने अपनी गाड़ी का स्टीयरिंग भी इधर-उधर किया, लेकिन जो गाड़ी बेकाबू हुई थी, उसने सामने से आकर ही टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल भी हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

पुलिस ने बताया, "मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे देवरापल्ली मंडल में दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसा का शिकार हुई गाड़ियों में कुल 11 लोग थे. जिनमें पहली कार में 7 और दूसरी कार में 4 लोग सवार थे. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है." 

पुलिस ने बताया कि कि इस हादसा को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement