मंत्री का काफिला गुजरने तक इंतजार करती रही सायरन बजाती एंबुलेंस, VIDEO वायरल

तमिलनाडु के कुंभकोणम में मंत्री का काफिला गुजरने तक एक एंबुलेंस सायरन बजाते हुए इंतजार करती रही. बताया जा रहा है कि मंत्री के काफिले में 15 से अधिक गाड़ियां थीं. जब सभी गाड़ियां गुजर गईं, तब एंबुलेंस रवाना हुई.

Advertisement
पुलिस ने एंबुलेंस को रोका. (Photo: Video Grab) पुलिस ने एंबुलेंस को रोका. (Photo: Video Grab)

प्रमोद माधव

  • कुंभकोणम,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

तमिलनाडु में कुंभकोणम शहर में मंत्री के काफिले को रास्ता देने के लिए पुलिस ने कथित तौर पर एक एंबुलेंस को रोक दिया. एंबुलेंस मंत्री का काफिला गुजरने तक सायरन बजाते हुए इंतजार करती रही. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में एक महिला पुलिस अधिकारी नजर आ रही है, जिसने हाथ से इशारा करते हुए एंबुलेंस को रोक दिया. इसके बाद मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ियां गुजरने तक एंबुलेंस सायरन बजाते हुए वहीं पर खड़ी रही. यह आईसीयू एंबुलेंस थी. इस मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं करने लगे. लोगों ने कहा कि वीआईपी गाड़ियों की वजह से एक आईसीयू एंबुलेंस को रोक दिया गया.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

वायरल वीडियो में एंबुलेंस सायरन बजाते हुए दिखाई दे रही है. इस दौरान किसी भी अधिकारी ने यह प्रयास नहीं किया कि एंबुलेंस को गुजरने दिया जाए. मंत्री के काफिले में 15 से अधिक वाहन थे.

बताया जा रहा है कि यह घटना 6 अगस्त की है. डीएमके मंत्री अंबिल महेश का काफिला अनाइकट्टी पुल पार कर रहा था. मंत्री कोलिडम में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement