'बाहरियों को बेची गई अयोध्या की जमीन', अखिलेश यादव ने लगाया BJP सरकार पर भूमि घोटाले का आरोप

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह टिप्पणी एक अखबार की कटिंग को पोस्ट करते हुए की. उन्होंने कहा कि 'जैसे-जैसे अयोध्या में जमीन सौदे उजागर हो रहे हैं, सच्चाई सामने आ रही है कि बीजेपी राज में अयोध्या के बाहर के लोगों ने मुनाफा कमाने के लिए बड़े पैमाने पर जमीनें खरीदी और बेची हैं.'

Advertisement
अखिलेश यादव. (फाइल फोटो) अखिलेश यादव. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को अयोध्या में बाहरी लोगों को जमीन की कथित बिक्री को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने अरबों रुपये के भूमि घोटाले का दावा किया. अखिलेश यादव ने इन भूमि सौदों की गहन जांच की भी मांग की.

'सर्कल रेट न बढ़ाना एक आर्थिक साजिश'

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह टिप्पणी एक अखबार की कटिंग को पोस्ट करते हुए की. उन्होंने कहा कि 'जैसे-जैसे अयोध्या में जमीन सौदे उजागर हो रहे हैं, सच्चाई सामने आ रही है कि बीजेपी राज में अयोध्या के बाहर के लोगों ने मुनाफा कमाने के लिए बड़े पैमाने पर जमीनें खरीदी और बेची हैं.'

Advertisement

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, 'भाजपा सरकार द्वारा पिछले सात वर्षों से सर्कल रेट न बढ़ाना स्थानीय लोगों के खिलाफ एक आर्थिक साजिश है. इसके कारण अरबों रुपये के भूमि घोटाले हुए हैं.'

'हम धांधली की जांच की मांग करते हैं'
 
अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'यहां (अयोध्या में) आस्थावानों ने नहीं बल्कि भू-माफियाओं ने जमीन खरीदी है. इन सबका कोई फायदा अयोध्या-फैजाबाद और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को नहीं मिला है.'

उन्होंने कहा, 'गरीबों और किसानों से औने-पौने दाम पर जमीन खरीदना एक तरह से जमीन हड़पना है. हम अयोध्या में तथाकथित विकास के नाम पर 'धांधली' और भूमि सौदों की गहन जांच और समीक्षा की मांग करते हैं.'

बस हादसे को लेकर बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए बस हादसे में 18 यात्रियों की मौत के लिए 'बीजेपी सरकार की लापरवाही' को जिम्मेदार ठहराया. इसके साथ ही पूर्व सीएम ने हादसे में जांच की मांग भी की है. अखिलेश ने सीसीटीवी, एम्बुलेंस सर्विस और एक्सप्रेस-वे मैनेजमेंट समेत छह बिंदुओं को उठाते हुए बीजेपी सरकार से जांच कराने की मांग की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement