दिल्ली: पैर फंसा, ट्रेन संग घिसटता चला गया शख्स... RPF जवान ने बहादुरी से बचाया

रेलवे डिपार्टमेंट और RPF के सीनियर अफसरों के बीच इस सीसीटीवी फुटेज और सीसीटीवी में RPF के कांस्टेबल राजवीर सिंह की बहादुरी के चर्चे हैं.

Advertisement
RPF जवान ने बचाई शख्स की जान RPF जवान ने बचाई शख्स की जान

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST
  • दिल्ली केंट रेलवे स्टेशन की घटना
  • RPF जवान ने बचाई शख्स की जान

दिल्ली के एक रेलवे स्टेशन पर RPF के जवान की सूझबूझ से भयानक हादसा होते-होते बचा. रेलवे पुलिस फोर्स के जवान ने जान की बाजी लगाकर शख्स की जान बचाई. यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. हादसा दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर हुआ था.

23 जुलाई रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर एक ट्रेन प्लेटफॉर्म से रवाना होती है, लेकिन प्लेटफॉर्म पर मौजूद 2 लोग दोनों हाथों में बैग लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश करते हैं. लेकिन चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश उनको भारी पड़ जाती है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि शख्स ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच मे फंस जाता है और दूसरी तरफ ट्रेन अपनी स्पीड पकड़ लेती है.

Advertisement

ट्रेन संग घिसटता गया शख्स

फिर शख्स ट्रेन के साथ घिसटता चला जाता है. तब ही RPF का जवान और एक अन्य शख्स ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसे शख्स को बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन नाकाम रहते हैं. इसी बीच ट्रेन के साथ घिसटता हुआ शख्स RPF के जवान से दूर चला जाता है. जवान ट्रेन के पीछे दौड़ता है और फिर उस शख्स को पकड़ कर प्लेटफॉर्म की तरफ खींच लेता है.

RPF जवान ने बचाई शख्स की जान

इस तरह RPF के कांस्टेबल राजवीर सिंह बहादुरी दिखाते हुए उस शख्स की जान बचा लेते हैं. रेलवे डिपार्टमेंट और RPF के सीनियर अफसरों के बीच इस सीसीटीवी फुटेज और सीसीटीवी में राजवीर की बहादुरी के चर्चे हैं. सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement