ACB ने तीन लाख की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा, अफसरों को देखकर बैग छोड़कर सड़क पर भागा, पीछे करके किया गिरफ्तार

ये मामला हैदराबाद का है. आरोपी अधिकारी ने एक शख्स के खिलाफ दर्ज केस में उसकी मदद करने के बदले रिश्वत की मांग की थी. शुरुआत में आरोपी अधिकारी ने 15 लाख रुपये की मांग की थी. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

हैदराबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने अपने एक अधिकारी को तीन लाख रुपये की रिश्वित लेते रंगे पकड़ा. एसीबी ने आरोपी अधिकारी के पास से रिश्वत की रकम भी बरामद की है.

कहा जा रहा है कि आरोपी अधिकारी हैदराबाद पुलिस के सेंट्रल क्राइम स्टेशन (सीसीएस) में कार्यरत है. सी सुधाकर नाम के इस अधिकारी को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब इसे रिश्वत की रकम दी गई. 

Advertisement

एसीबी ने बताया कि रिश्वत की ये रकम आरोपी अधिकारी के बैग से बरामद की गई. एसीबी का कहना है कि अधिकारी अपने ड्यूटी ईमानदारी के साथ नहीं निभा रहा था. 

आरोपी अधिकारी को जब इस बात की भनक लगी की एसीबी को इस रिश्वत के बारे में पता चल गया है तो उसने बैग मौके पर ही छोड़कर सड़क पर दौड़ना शुरू कर दिया. एसीबी अधिकारियों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया. 

बता दें कि आरोपी अधिकारी ने एक शख्स के खिलाफ दर्ज केस में उसकी मदद करने के बदले रिश्वत की मांग की थी. शुरुआत में आरोपी अधिकारी ने 15 लाख रुपये की मांग की थी. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement