AAP के 15 पार्षदों ने बनाया नया दल, पार्टी बोली- BJP मेयर चुनाव के वक्त से ही कर रही खरीद-फरोख्त

आम आदमी पार्टी के 15 पार्षदों ने इस्तीफा देकर 'इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी' बनाई है. इस कदम से एमसीडी के राजनीतिक समीकरण प्रभावित होंगे. पार्षदों द्वारा नई पार्टी बनाने पर AAP का कहना है कि बीजेपी मेयर चुनाव के बाद से ही खरीद-फरोख्त में जुटी है.

Advertisement
आम आदमी पार्टी (File photo) आम आदमी पार्टी (File photo)

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका तब लगा जब 15 पार्षदों ने पार्टी से अलग होकर एक अलग पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया. अब AAP का कहना है कि मेयर चुनाव के बाद से ही बीजेपी द्वारा आम आदमी पार्टी के पार्षदों को खरीदने की कोशिशें तेज हो गई थीं. हर एक पार्षद को 5 करोड़ रुपये तक का ऑफर दिया गया ताकि वे बीजेपी में शामिल होकर बीजेपी के पक्ष में वोट दें.

Advertisement

आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी के पास एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी या वार्ड कमेटी बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत नहीं है. इसलिए पार्टी इस तरह के गैरकानूनी तरीके अपना रही है. पार्टी की प्रियंका कक्कर का कहना है कि मेयर चुनाव के दौरान ही भाजपा की इन घुसपैठ की कोशिशों को आम आदमी पार्टी ने सार्वजनिक किया था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: AAP में बड़ी टूट, 13 बागी पार्षदों ने 'इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी' का किया ऐलान

AAP प्रवक्ता ने कहा कि इसके बाद अब भाजपा यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि जिस पार्टी के नेता जा रहे हैं, वे किसी दूसरी पार्टी के सदस्य हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि पूरे मामले में भाजपा की भूमिका शुरू से अंत तक स्पष्ट है. भविष्य में इस साजिश का सच आसानी से सामने आएगा.

Advertisement

AAP के 15 पार्षदों ने बनाई अपनी पार्टी

मसलन, शनिवार को 15 पार्षदों ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है. इस नए दल का नाम 'इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी' रखा गया है. इस नए गुट का नेतृत्व मुकेश गोयल कर रहे हैं. वे पहले भी आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता रहे हैं और विधानसभा चुनाव में आदर्श नगर सीट से पार्टी उम्मीदवार भी बने थे. उनके साथ हेमचंद गोयल सहित कई अन्य नेता भी हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में ‘आपदा’ या ‘AAP’ की लापरवाही? पर्यावरण मंत्री सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

15 पार्षदों के साथ होने का दावा!

इन सभी नेताओं ने पहले कांग्रेस पार्टी में रहकर राजनीति की थी. कई नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. अब मुंबई निगम में इस नए गुट के बन जाने से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. नई पार्टी के स्थापित नेताओं का दावा है कि उनके साथ कुल 15 पार्षद हैं. इस विकास से एमसीडी के राजनीतिक समीकरणों में काफी हलचल आने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement